featured यूपी

मायावती पर लगे सभी आरोपों को साबित कर देंगे नसीमुद्दीन!

253 मायावती पर लगे सभी आरोपों को साबित कर देंगे नसीमुद्दीन!

लखनऊ। पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के बाद वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी ने बाहर का रास्ता तो दिखा दिया है लेकिन बसपा सुप्रीमो ने ऐसा करके खुद की राह में कांटे तो नहीं बो लिए। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पार्टी से निकाले जाने के बाद सिद्दीकी ने दावा किया है कि वह वो सभी आरोप मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा के ऊपर साबित करके रहेंगे।’

253 मायावती पर लगे सभी आरोपों को साबित कर देंगे नसीमुद्दीन!

सभी आरोपों को करेंगे साबित

सिद्दीकी की ओर जारी किए गए एक प्रेस नोट में कहा गया है कि वो अभी लखनऊ से बाहर है इसलिए कुछ कर नहीं सकते हैं लेकिन वो जैसे ही वापस आएंगे मायावती एंड कंपनी पर लगे सभी आरोपों को सही साबित कर देंगे। प्रेस नोट के जरिए उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इस निष्कासन से मेरे व मेरे परिवार की और मेरे सहयोगियों की बहुजन समाज पार्टी में 34-35 साल की कुर्बानी का सिला मुझे दिया गया है।’ ”मैंने इस ​मिशन के लिए और मायावती के लिए खासतौर पर इतनी कुबार्नी दी है, जिसकी मैं गिनती नहीं कर सकता हूं।”

नसीमुद्दीन ने आरोप लगाया है कि मायावती, उनके भाई आनंद कुमार और सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा अवैध रूप से, अनैतिक रूप से और मानवता से परे कई बार ऐसी मांगें की गईं, जो मेरे बस में नहीं थीं। कई बार मुझे मानसिक प्रताड़ना दी ई, टार्चर किया गया। इन सभी आरोपों के उनके पास पुख्ता सबूत हैं।

स्वार्थी हैं मायावती!

नसीमुद्दीन ने उन्होंने 1996 का उदाहरण देते प्रेस नोट में लिखा है कि उस साल विधानसभा चुनावों में मायावती बदायूं से चुनाव लड़ रही थी और वो उस समय चुनाव के प्रभारी थे, तब उनकी बेटी की बांदा में तबियत खराब हो गई लेकिन मायावती ने उन्हें स्वार्थवश वहां जाने नहीं दिया। बिमारी के बाद उनकी बेटी की मौत हो गई और विधानसभा चुनावों कारण वो बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल ना सकें। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव और 2012 व 2017 के विधानसभा चुराव में पार्टी को मायावती की गलत नीतियों के कारण सफलता नहीं मिली थी।

मौर्य ने बोला हमला

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से निकाले जाने के बाद कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधा है। मौर्य ने कहा कि बसपा में मायावती के इशारे पर वसूली होती है। किसी को निकालने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। विधानसभा चुनाव से पहले बसपा से भाजपा में आये मौर्य ने कहा कि मायावती ने बाबा साहब के मिशन को बेच दिया है और नसीमुद्दीन सिद्दीकी मोहरे बनाये जा रहे हैं।

 

Related posts

मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, IIT के दीक्षांत समारोह में लेंगे हिस्सा

mahesh yadav

दारोगा ने दिया मानवता का परिचय, गर्भवती महिला को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

Rani Naqvi

मैच टाई होने के बाद असगर अफगान का बयान कहा, टाई भी किसी जीत से कम नहीं

mahesh yadav