featured खेल देश

मैच टाई होने के बाद असगर अफगान का बयान कहा, टाई भी किसी जीत से कम नहीं

India Vs Afghanistan Asia Cup 2018 मैच टाई होने के बाद असगर अफगान का बयान कहा, टाई भी किसी जीत से कम नहीं

नई दिल्ली : अफगानिस्तान टीम के कप्तान असगर अफगान आखिरी ओवर में भारतीय टीम को ऑल-आउट कर मैच को टाई पर खत्म करने से बेहद खुश हैं. भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इस तरह के प्रदर्शन से अफगानिस्तान टीम का मनोबल बढ़ेगा. मैच के दौरान कई मौकों पर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच को भारत की झोली छीन लिया.

India Vs Afghanistan Asia Cup 2018 मैच टाई होने के बाद असगर अफगान का बयान कहा, टाई भी किसी जीत से कम नहीं

अफगानिस्तान ने दिया था 252 रनों का लक्ष्य

अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 252 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया भी 252 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. जिससे की ये मैच टाई पर खत्म हुआ. एशिया कप में शानदार तरीके से खेले अफगानिस्तान टीम के कप्तान असगर अफगान ने इसके बाद कहा, ‘आज विकेट हमारे लिए बहुत अच्छा था क्योंकि ये स्पिनरों के लिए मददगार था. हमारे स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया.’

टाई भी किसी जीत से कम नहीं

लेकिन इसके साथ ही अफगानिस्तान के कप्तान ने इस मैच पर कहा कि उन्हें लगता है वो ये मुकाबला जीते हैं. असगर ने कहा, ‘जब आप भारत जैसी टीम के खिलाफ मुकाबला टाई करते हैं तो वो जीत जैसा होता है. अमूमन वो आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेते हैं. ये हमारे फैंस के लिए भी बहुत अच्छा है.

ये भी पढ़ें- मैच के दौरान कुलदीप यादव पर भडके धोनी, बॉल करेगा या बॉलर चेंज करूं

वहीं अपनी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ शहज़ाद की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा, ‘इस तरह की विकेट पर शहज़ाद ने बेहद पॉज़ीटिव क्रिकेट खेला. हमने आज जिस शहज़ाद को बल्लेबाज़ी करते देखा वो असल में ऐसे ही बल्लेबाज़ हैं. दुर्भाग्य से ये आखिरी मैच में देखने को मिला.’

ये भी पढ़ें-  एशिया कप: मैच टाई होने के बाद धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाडियों की तारीफ

अफगानिस्तान की टीम के लिए ये एशिया कप सबसे कामयाब एशिया कप रहा. उन्होंने इस बार बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों को धूल चटाई. वहीं भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को जीत के लिए संघर्ष करवाया.

Related posts

गोरखपुर: जनता दरबार में सीएम योगी ने SSP को फटकारा, वजह चौंका देगी आपको

Shailendra Singh

Bigg Boss 12 का प्रोमो हुआ आउट, सलमान खान बने टीचर

mohini kushwaha

अजीत डोभाल ने नहीं लिखा कुंभ की तारीफ में कोई लेटर, अधिकारियों ने बताया फेक

Saurabh