featured देश राज्य

मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, IIT के दीक्षांत समारोह में लेंगे हिस्सा

MODI मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, IIT के दीक्षांत समारोह में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे​ के 56वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने मुंबई पहुंच चुके है। वे आईआईटी छात्रों को डिग्रियां बांटने के साथ ही उनके साथ बातचीत भी करेंगे।

MODI मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, IIT के दीक्षांत समारोह में लेंगे हिस्सा

सीएम फडणवीस ने किया स्वागत

मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव के अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम का स्वागत किया। 1958 में स्थापित आईआईटी बॉम्बे इस साल डायमंड जुबली मना रहा है जिसमें पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया। समारोह के बाद प्रधानमंत्री आईआईटी मुंबई में ऊर्जा भवन और सेंटर फॉर एनवायरमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे इसके बाद पीएम दिल्ली लौट जाएंगे।

छात्रों को करते हैं संबोधित

पीएम मोदी अक्सर अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर छात्रों को संबोधित करते रहते हैं। पिछले साल भी उन्होंने आईआईटी गांधीनगर में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था हिंदुस्तान में आईआईटी एक ब्रान्ड बन चुका है और आने वाले वक्त में आईआईटी के कैंपसों पर चर्चा होगी साथ ही उन्होंने देश की यूनिवर्सिटीज में शिक्षा की हालत पर चिंता जताते हुए कहा था कि दुनिया की 100 टॉप यूनिवर्सिटी में भारत की कोई यूनिवर्सिटी का नाम शामिल नहीं होता है, यह कलंक मिटना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

संसद में PM मोदी ने की कांग्रेस नेता पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी, सभापति ने की कार्रवाई,

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

सीएम रावत और जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

Rani Naqvi

Cannes 2018 में जाह्नवी कपूर भी करेंगी शिरकत, 16 मई को रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा

rituraj

नो मेकअप लुक के साथ स्पॉट हुई बिपाशा बसु, पति करण का दिखा कूल अंदाज 

mohini kushwaha