दुनिया featured

लोगों में कोरोना के संक्रमण का पता लगाएंगे कुत्ते, जानिए कैसे करेंगे काम?

dog 1 लोगों में कोरोना के संक्रमण का पता लगाएंगे कुत्ते, जानिए कैसे करेंगे काम?

कोरोना महामारी के फैले करीब 6 महीनें हो चुके हैं। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी इस बीमारी की न तो कोई एंटी डोट बन सकी और न ही कोई दवाई। जिसकी वजह से लगातार कोरोना फैलता जा रहा है।

dog 2 लोगों में कोरोना के संक्रमण का पता लगाएंगे कुत्ते, जानिए कैसे करेंगे काम?
जो डॉक्टर्स के लिए लगातार चुनौती बनता जा रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर आयी है जो आपको चौंका देगी।

आपको बता दें, अब कोरोना का पता कुत्ते लगाएंगे। चैरिटी मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स द्वारा कुत्तों को पहले से ही कैंसर, मलेरिया और पार्किसंस जैसे कुछ रोगों की गंध का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

ट्रायल के पहले चरण का नेतृत्व लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के साथ-साथ चैरिटी और डरहम यूनिवर्सिटी करेगी। इसे 5,00,000 पाउंड यानि की करीब चार करोड़ 59 लाख रुपये की सरकारी फंडिंग प्राप्त है।

परीक्षण यह पता लगाएगा कि क्या ‘कोविड कुत्ते’ जो लेब्राडार और कॉकर स्पैनियल्स जैसी प्रजाति के हैं, लक्षणों के प्रकट होने से पहले मनुष्यों में गंध के नमूनों से वायरस का पता लगा सकते हैं।
लंदन के अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा, जो कोरोनो वायरस से संक्रमित लोगों और असंक्रमित लोगों से गंध के नमूने एकत्र करेंगे। इसके बाद छह कुत्तों को नमूनों से वायरस की पहचान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस तरह अब कुत्तों को कोरोने के प्रशिक्षण में लगातने के लिए तैयार किया जा रहा है।
आने वाले दिनों में इस प्रशिक्षण के बड़े फायदे सामने आ सकते हैं।

https://www.bharatkhabar.com/russian-boy-who-claims-he-was-born-on-mars-boriska-kipriyanovich/

बेहरहाल अभी तो इस ट्रायल को करने की तैयारी की जा रही है। और उम्मीद की जा रही है कि, कोरोना के संक्रमण में कुत्ते महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Related posts

देश भर में मनाया जा रहा महाशिवरात्रि का त्योहार, इन राजनेताओं ने देशवासियों को दी बधाई

Rani Naqvi

लखनऊ यूनिवर्सिटी के लिए घातक हुआ कोरोना, अब पद्मश्री आचार्य बृजेश शुक्‍ल की मौत 

Shailendra Singh

लखनऊ में होगा सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन

Shailendra Singh