featured यूपी

खबरदार अगर योगी राज में पैदल या फिर अपनी गाड़ियों से यूपी गये तो होगी बड़ी कार्रवाही..

yogi 1 खबरदार अगर योगी राज में पैदल या फिर अपनी गाड़ियों से यूपी गये तो होगी बड़ी कार्रवाही..

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस बीच प्रवासी मजदूरों के पलायन लगातार जारी है। जिसकी वजह से पयालयन करते हुए मजदूर लगातार दुर्घनाओं का शिकार हो रहे हैं।

yogi 2 खबरदार अगर योगी राज में पैदल या फिर अपनी गाड़ियों से यूपी गये तो होगी बड़ी कार्रवाही..
इस बीच यूपी की योगी सरकार ने इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बड़ा फैलसा किया है।
सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के सीमा क्षेत्रों में कोई भी प्रवासी कामगार/श्रमिक पैदल, बाइक या ट्रक आदि अवैध और असुरक्षित वाहन से न आने पाए।

यदि ऐसा पाया जाए तो लोगों को ला रही अवैध गाड़ियों को तत्काल जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए।

सीएम योगी ने यह भी कहा है कि पुलिस पैदल चलने वालों को जागरूक करते हुए उन्हें रोके। उन्होंने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

बैठक के दौरान योगी ने प्रवासी कामगारों/श्रमिकों से अपील की कि वे स्वयं और अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध और असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने सभी प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की सुरक्षित और सम्मानजनक वापसी के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित करा रही है।

https://www.bharatkhabar.com/russian-boy-who-claims-he-was-born-on-mars-boriska-kipriyanovich/
इसलिए अपनी जान को जोखिम में डालकर घरों को न लौंटे। योगी सरकार के इस फैसले से सड़कों पर लगातार होती दुर्घनाएं रूकेंगी।

Related posts

मार्केट में आज लाॅन्च होगी Renault Kiger, जानें क्या हैं इसकी कीमत और शानदार फीचर्स

Aman Sharma

स्कूल गई छात्रा गायब, रास्ते में मिला खून से रंगा चाकू और कपड़े

Rahul srivastava

खत्म हुआ पांचवें चरण के प्रचार का चुनावी शोर

kumari ashu