देश featured राज्य

दिल्ली मेट्रो ने वसूला 38 लाख रुपये का जुर्माना, आरटीआई में हुआ खुलासा

Untitled 41 दिल्ली मेट्रो ने वसूला 38 लाख रुपये का जुर्माना, आरटीआई में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो से रोज ना जाने कितने ही लोग सफर करते हैं लेकिन सभी को सीट मिलना संभव नहीं हैं इसलिए ज्यादातर लोग मेट्रो में ट्रेन के फर्श पर बैठ जाते हैं जिसकी वजह से दिल्ली मेट्रो उन यात्रियों पर जुर्माने के तौर पर 200रुपये की राशि वसूलता है। जिसके तहत दिल्ली मेट्रो ने पिछले करीब 11 महीनों के दौरान ट्रेन के फर्श पर बैठे पकड़े गए लोगों से 38 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है। आपको बता दें कि इस बात की जानकारी एक आरटीआई के तहत सामने आई है। गंदगी फैलाने, बाधा उत्पन्न करने, उचित टोकन के बिना यात्रा करने और अधिकारियों के काम में बाधा डालने सहित विभिन्न अपराधों के लिए जून 2017 से मई 2018 के बीच 51,000 लोगों से कुल 90 लाख रूपये वसूल किये गये।

दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

38 लाख रूपया का जुर्माना

एक आरटीआई के जवाब में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा कि इनमें से सबसे अधिक 38 लाख रूपया फर्श पर बैठने वालों से वसूल किया गया। एक अनुमान के मुताबिक ट्रेन के फर्श पर बैठने के लिए 19,026 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। मेट्रो के नियमों के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन के फर्श पर बैठना सार्वजनिक शिष्टाचार के अनुरूप नहीं है और इसके लिए 200 रुपये का जुर्माना है।

डीएमआरसी के मुताबिक, पिछले साल जून से लेकर इस साल मई तक 51,441 लोगों पर जुर्माना लगाया गया और कुल 89,94,380 रुपये वसूल किये गये। मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेन की छत पर यात्रा करने का भी एक मामला दर्ज किया गया जिसके लिए अपराध करने वाले से 50 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

ये भी पढे़ं:-

15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की दिल्ली मेट्रोकर्मियों की संभावित हड़ताल टालने की कोशिश

दिल्ली-एनसीआरः कल से अनिश्चितकाल के लिए थम जाएगा दिल्ली मेट्रो का पहिया

दिल्ली मेट्रों की नई योजना, हैवी बैग के साथ नहीं कर पाएंगे मेट्रों में सफर

Related posts

राष्ट्रपति आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार करेंगे प्रदान, नीरज चोपड़ा सहित इन खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

Rahul

महंगाई को लेकर चिदंबरम का जेटली पर पलटवार

bharatkhabar

T20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया की जीत के लिए गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की मां ने दिया आशीर्वाद

Neetu Rajbhar