featured देश

राष्ट्रपति आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार करेंगे प्रदान, नीरज चोपड़ा सहित इन खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन आज

National Sports Awards 2021: आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 प्रदान करेंगे। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने 2 नवंबर को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा की थी।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), श्रीजेश पीआर (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा निशानेबाजी), सुमित अंतिल (पैरा-एथलेटिक्स) सहित 12 खिलाड़ियों को दिया जाएगा. साथ ही प्रमोद भगत पैरा बैडमिंटन के कृष्णा नगर पैरा बैडमिंटन, मनीष नरवाल पैरा शूटिंग, मिताली राज क्रिकेट, सुनील छेत्री फुटबॉल, मनप्रीत सिंह हॉकी के शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
टोक्यो 2020 ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली सभी पुरुष हॉकी इंडिया टीम को पीआर श्रीजेश और मनप्रीत सिंह को छोड़कर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले एथलीटों की पूरी लिस्ट में अरपिंदर सिंह, सिमरनजीत कौर, शिखर धवन, भवानी देवी, मोनिका, वंदना कटारिया, संदीप नरवाल, हिमानी उत्तम परब, अभिषेक वर्मा, अंकिता रैना, दीपक पुनिया, दिलप्रीत सिंह, हरमन प्रीत सिंह हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार
लाइफ-टाइम श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार टीपी औसेफ़, सरकार तलवार, सरपाल सिंह, आशान कुमार और तपन कुमार पाणिग्रही को दिया जाएगा। वहीं, नियमित श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार राधाकृष्णन नायर पी, संध्या गुरुंग, प्रीतम सिवाच, जय प्रकाश नौटियाल और सुब्रमण्यम रमन को दिया जाएगा।

इन खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार
लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार लेख केसी, अभिजीत कुंटे, दविंदर सिंह गरचा, विकास कुमार और सज्जन सिंह को मिला। पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़) को 2021 के लिए मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) ट्रॉफी मिलेगी।

राष्ट्रपति ने 73 व्यक्तियों को दिए पद्म पुरस्कार
हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 73 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए जिनमें से कुछ मरणोपरांत भी दिए गए। राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में कहा गया था कि इन पुरस्कारों में चार पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 61 पद्म श्री शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः- आज PM मोदी करेंगे श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, 11 ज्योर्तिलिंग समेत बड़े शिवलायों पर होगा Live प्रसारण

Related posts

लखनऊ विश्विद्यालय ने पीजी एंट्रेंस टेस्ट 2021 का संशोधित कार्यक्रम किया जारी

Shailendra Singh

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 179 पर पहुंची

Rahul srivastava

टाइगर के बढ़ते हमलों के बीच योगी सरकार का बड़ा कदम, कर रही ये काम

Shailendra Singh