Breaking News featured यूपी

बांट एवं माप विभाग की निरीक्षक शैलजा राय को नहीं है जानकारी नियमों की, मुफ्त का खाना नहीं मिला तो किया गैरकानूनी तरीके से चालान

Shailja Rai बांट एवं माप विभाग की निरीक्षक शैलजा राय को नहीं है जानकारी नियमों की, मुफ्त का खाना नहीं मिला तो किया गैरकानूनी तरीके से चालान

मेरठ। सूबे की योगी सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने में लगी है। लेकिन सरकार में मौजूद ही कुछ अधिकारी सरकार के चरित्र और तरीकों पर दाग लगाने पर अमादा है। इन अधिकारियों को नियम कानून की समझ तक नहीं है। बस कुर्सी पर बैठने का मतलब है कि अपना हित ना हो तो किसी के ऊपर भी किसी तरह से कार्रवाई कर दी जाए। चाहे तरीका कानून नियम के दायरे में हो या गैरकानूनी हो। लेकिन चालान का अमलीय जामा तो पहनाना। इस बांट और माप विभाग की महिला अधिकारी शैलजा राय के लिए कोई नया नहीं है।

Shailja Rai बांट एवं माप विभाग की निरीक्षक शैलजा राय को नहीं है जानकारी नियमों की, मुफ्त का खाना नहीं मिला तो किया गैरकानूनी तरीके से चालान

ताजा मामला मेरठ का है, जहां पर मेरठ देहरादून बाइपास के पास गार्डन सिटी रिजॉर्ट स्थित है। बीते 26 मार्च को बांट और माप विभाग की महिला अधिकारी शैलजा राय ने वहां पर विजिट थी। जहां पर बांट एवं माप विभाग की इस अधिकारी ने गैरकानूनी तरीके से नियमों को ताक पर रखकर चालान कर दिया।

मोहतरमा ने पहले नाश्ता और फिर खाना मांगा लेकिन ये इसका दाम देने को तैयार नहीं थी। मुफ्त में खाना नाश्ता और सेवा ना होने के चलते मैडम ने वहां पर एक पानी की बोतल पर एमआरपी से अधिक मूल्य लेने को लेकर जो कि पानी की बोतल पर 19 रूपए एमआरपी दर्ज थी। लेकिन वहां 20 रूपए का रेट था तो 1 रूपए पर चालान काट दिया। जबकि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि वह होटलों और रेस्‍टोरेंट को इस तरह से नहीं रोक सकता क्‍योंकि यहां लोगों को बैठने के लिए जो जगह दी जाती है उसके लिए मालिकों ने पैसे खर्च किए हैं।

ऐसे में इस महिला अधिकारी को नियम ही पता नहीं है, बस कुर्सी का रोब है। ये अधिकारी स्वच्छ छवि की योगी सरकार की नीतियों को अपने हितों में चलाने में लगे हैं। मैडम का ये कारनामा जब टीम भारत खबर को पता चला तो मैडम से सम्पर्क साधा गया जिस पर उन्होने सही जबाब ना देते हुए फोट काट दिया। इसके बाद अपने आप को फंसता देख फोन अपने ड्राइवर को देकर चली गई। मैडम के बारे में इस तरह के कामों की खबरें कई बार आ चुकी है। इसके बाद फोन कर मैडम ने खुद की सफाई देते हुए कहा कि उन्हे ऐसे किसी नियम की जानकारी नहीं है और उन्होने जो कार्रवाई की है वो नियमानुसार की है।

Related posts

14 दिनों से अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में भर्ती

rituraj

भारत-चीन के बीच सैन्य स्तर की बातचीत जारी, 13वें दौर की बैठक में क्या सुलझ जाएगा सीमा विवाद?  

Saurabh

उत्तर प्रदेश में बारिश बनी आफत,पिछले 24 घंटे में 10 की मौत

rituraj