featured देश राज्य

14 दिनों से अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में भर्ती

14 दिनों से अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली: पिछले 14 दिनों से अनशन कर रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की तबीयत खराब होने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हार्दीक को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि हार्दिक के शरीर के मुख्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।

 

hardik 14 दिनों से अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में भर्ती

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक  की UN के पूर्व महासचिव ने की तारीफ
दिल्ली में दो संदिग्ध आतंकी लाल किले के पास से गिरफ्तार, दोनों आतंकी कश्मीर के रहने वाले

 

हार्दिक पटेल ‘पाटीदार अनामत आंदोलन समिति’ (पास) के प्रमुख नेता हैं। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने कहा कि हार्दिक अस्पताल से ही अनशन जारी रखेंगे। पास के प्रवक्ता मनोज पनारा ने कहा कि स्वास्थ्य बिगड़ने पर समर्थकों के अनुरोध पर हार्दिक अस्पताल में भर्ती होने के लिए तैयार हो गए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने गुजरात सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया था लेकिन सरकार ने अल्टीमेट को अनदेखा कर दिया। अल्टीमेट खत्म होने के बाद हार्दिक ने गुरुवार को पानी पीना भी बंद कर दिया है।

 

मनोज पनारा ने कहा, ‘‘हार्दिक का अनशन जारी रहेगा। 14 दिन के अनशन के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है इसीलिए हमने उनसे अस्पताल में भर्ती होने का अनुरोध किया था’’। पार्टी के नेता धार्मिक मालवीय ने कहा कि हार्दिक की लड़ाई जारी रहेगी और हम उनके साथ है।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःगुरूवार को 66 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हीकरण, 52 ध्वस्तीकरण व 03 भवनों की सीलिंग हुई
उत्तराखंडः त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘प्रायोगिक शिक्षा गांधीजी की नई तालीम’ का विमोचन किया

 

By: Ritu Raj

Related posts

शादी के लिए निकास राशि: आरबीआई ने रखी कड़ी शर्तें

Rahul srivastava

सऊदी अरब में सलमान का जबरदस्त स्वागत, वॉल ऑफ फेम पर चमकेंगे हाथों के निशान

Saurabh

बॉक्स ऑफिस पर चली दर्शको की मनमर्ज़ियां, आया जबरदस्त उछाल

mohini kushwaha