featured दुनिया

क्या पाकिस्तान में हिन्दुओं आये अच्छे दिन, पाकिस्‍तानी एयर फोर्स ने चुना पहला हिंदू पायलट..

pakistan 1 क्या पाकिस्तान में हिन्दुओं आये अच्छे दिन, पाकिस्‍तानी एयर फोर्स ने चुना पहला हिंदू पायलट..

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की पहचान पूरी दुनिया में आतंकी गढ़ के नाम की जाती है। ये ही कारण है कि कई बार पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में आते-आते रह जाता है।

pakistan 2 क्या पाकिस्तान में हिन्दुओं आये अच्छे दिन, पाकिस्‍तानी एयर फोर्स ने चुना पहला हिंदू पायलट..

पाक की नापक हरकतों का आलम कुछ ऐसा है कि, यहां पर रह रहे अल्प संख्यक हिन्दुओं के साथ होते अत्याचार की खबरें भी आये दिन आती रहती हैं।

इसीलिए भारत सरकार ने भी सीएए में शामिल देशों में पाकिस्तान को भी चुना ताकि यहां पर रह गये अल्पसंख्यकों के मानव अधिकार को बचाया जा सके।

लेकिन इस बार पाकिस्तान की तरफ से जो खबर आ रही है उसने उसकी कट्टर छवि को बदलने की कोशिश की है। साथ ही दुनियाभर में ये मैसेज भी देने की कोशिश की है कि,यहां के हिन्दुओं के साथ कुछ गलत नहीं हो रहा है।

चलिए आपको पाकिस्तान के नये कारनामें से रूबरू करवाते हैं।

पाकिस्‍तान के इत‍िहास में पहली बार एक हिंदू को पाकिस्‍तान एयर फोर्स में पायलट चुना गया है। इस युवक का नाम है राहुल देव और उन्‍हें पाकिस्‍तान एयर फोर्स में जनरल ड्यूटी पायलट ऑफिसर के रूप में चुना गया है। अल्‍पसंख्‍यकों के साथ अत्‍याचार के लिए बदनाम पाकिस्‍तान में एक हिंदू का पायलट का चुना जाना बड़ी सुखद घटना माना जा रहा है।
राहुल देव थारपारकर के रहने वाले हैं।

थारपारकर पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत का सबसे बड़ा जिला है। थारपारकर जिले में बड़ी संख्‍या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं। राहुल देव के पायलट चुने जाने पर पाकिस्‍तानी हिंदुओं ने खुशी जताई है।
खबर के वायरल होते ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Related posts

Paytm के शेयरों में 44 फीसदी की गिरावट, निवेशकों को प्रति शेयर 800 रुपये का नुकसान

Rahul

उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के नए मामले, कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 92

Rani Naqvi

सरकार का बड़ा फैसला, अब कर्मचारियों को कैश में नहीं दी जा सकेगी सैलरी

Rahul srivastava