featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के नए मामले, कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 92

उत्तराखंड 2 उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के नए मामले, कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 92

देहरादून। इस वक्त कोरोना से देश की हर राज्य संक्रमित है। फर्क इतना है कि किसी राज्य में इसकी संख्या है तो किसी राज्य में इसका आंकड़ा ज्यादा है। सबसे ज्यादा इसकी चपेट में महाराष्ट्र और गुजरात है। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 39 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 52 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये हैं कि ठीक होने वालों की संख्या संक्रमित लोगों लोगों से ज्यादा है।

https://www.bharatkhabar.com/after-the-opening-of-the-kapat-in-badrinath-dham-116-people-were-worshiped/

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90,927 हुई

वहीं कोरोना को लेकर ये भी उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 के कारण बीते 24 घंटे में और 120 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 2,872 हो गई। इसी अवधि में संक्रमण के 4,987 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार सुबह कुल मामले बढ़कर 90,927 हो गए. मंत्रालय ने बताया कि देश में 53,946 मरीजों का इलाज चल रहा है, 34,108 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया।

साथ ही कुल 2,872 मरीजों की देशभर में मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,135 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। गुजरात में 625 लोगों की, मध्य प्रदेश में 243 लोगों की, पश्चिम बंगाल में 232 लोगों की, दिल्ली में 129 लोगों की, राजस्थान में 126 मरीजों की, उत्तर प्रदेश में 104 लोगों की, तमिलनाडु में 74 मरीजों की और आंध्र प्रदेश में 49 लोगों की मौत हुई।

Related posts

यूपी चुनाव: छठें चरण का मतदान जारी, मैदान में उतरे हैं 635 उम्मीदवार

shipra saxena

टिकट मांगने को लेकर सानिया मिर्जा हुई ट्रोल, लोगों ने कहा शोएब मलिक से पूछ लीजिए

mahesh yadav

पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर वार, बोले- महान शख्सियतों को अपमानित करना बंद करें

mahesh yadav