featured भारत खबर विशेष

सावधान दो साल नहीं जाएगा कोरोना वायरस, जानिए किस आधार पर किया जा रहा दावा?

corona 1 1 सावधान दो साल नहीं जाएगा कोरोना वायरस, जानिए किस आधार पर किया जा रहा दावा?

चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचाए हुए है। लाखों लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं तो वहीं करोड़ो लोग इससे संक्रमित हैं। हालकि कुछ लोग इससे सही भी हुए हैं। लेकिन उनका आंकड़ा संक्रमित लोगों से बेहद कम है।

पंजाब कोरोना सावधान दो साल नहीं जाएगा कोरोना वायरस, जानिए किस आधार पर किया जा रहा दावा?

दुनियाभर के वैज्ञानिक दिन-रात एक करके इसकी वैक्सीन खोज रहे हैं । लेकिन अफसोस अभी तक किसी को भी सफलता नहीं मिली है।

दुनियाभर की रिसर्च टीमें बीमारी को लेकर नये-नये दावें कर रही हैं। जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति भी पैदा हो गई है।
पुरे विश्व में कोरोना से सबसे बुरे हाल अमेरिका में हैं। अमेरिका में रोजोना मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार से पार है।
इस बीच अमेरिका की तरफ से एक ऐसा दावा किया गया है। जिसने एक ई मुसीबत पैदा कर दी है।

अमेरिका की तरफ से किया गया दावा आज देश के ही एक बड़े अंग्रेजी अखबार में छापी गई है। जिसे पढ़कर लोगों के मन में कई सवाल के साथ डर पैदा हो गया है।
अमरीका के सेंटर फ़ॉर इंफ़ेक्शिस डिज़ीज रिसर्च ऐंड पॉलिसी ने रिपोर्ट जारी की है।
जो कि, कोविड-19 से पहले आई वैश्विक महामारियों और मौजूदा तीन संभावनाओं पर आधारित है। इस रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के जल्दी ख़त्म होने की कोई संभावना नहीं है।

रिपोर्ट में कहा गया है, पहली संभावना ये है कि महामारी उतार-चढ़ाव की स्थिति से गुज़रते हुए साल 2021 तक ख़त्म हो जाए। ये सब अलग-अलग देशों की भौगोलिक परस्थितियों और वायरस पर काबू पाने के लिए उठाए गए कदमों पर भी निर्भर करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण साल 2022 तक भी रह सकता है। ऐसा 1918-19 में आई स्पैनिश फ़्लू महामारी के दौरान भी देखने को मिला था।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, अगर जल्द ही बीमारी की वैक्सीन बन गई तो बीमारी जल्द ही खत्म हो जाएगी।
ऐसा तभी होगा जब बीमारी से निबटने के लिए कोई वैक्सीन बनेगी। बेहरहाल बीमारी को रोकने के लिए वैक्सीन अभी तक तो नहीं बनी है। लेकिन अमेरिका के इस नये दावें ने लोगों की मुश्किल बड़ दी है।

Related posts

जब मैं सपा में थी तब भी आजम खान ऐसी ही टिप्पणी करते थे और अखिलेश चुप रहते थे

bharatkhabar

उत्तराखंड: टेलीमेडिसिन सेवा के साथ वर्चुअल ओपीडी शुरू, विशेषज्ञ चिकित्सकों से ले सकेंगे परामर्श

Saurabh

‘स्वराज इंडिया’ होगी प्रशांत और योगेंद्र की नई पार्टी

Rahul srivastava