featured धर्म

11 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Aaj ka panchang

Aaj Ka Rashifal: 11 फरवरी 2023 को शनिवार है। शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से शनि देव की पूजा- अर्चना की जाती है। आइए जानें आज का राशिफल….

मेष
आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. आज आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा

वृषभ
आज मन के अनुकूल यात्रा करें लाभ मिलेगा. जॉब में परिवर्तन की तरह तरफ अग्रसर होंगे. जीवनसाथी की सेहत को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित दिखेंगे. मित्रों का साथ मिलेगा.

मिथुन
नए बिजनेस प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ सकते हैं. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे. पारिवारिक बिजनेस में कुछ बदलाव करेंगे. परिवार की समस्याएं परेशानी का कारण बनेंगी.

कर्क
आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. व्यापार में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपके बच्चे आपके व्यापार में पूरा सपोर्ट करेंगे.

सिंह
आज आप क्रोध के अतिरेक से बचें. धैर्यशीलता में कमी आएगी. नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं. खुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएं. सेहत जीवनसाथी को चिंतित करेगी.

कन्या
परिवार वालों के साथ आपका रुख़ा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. माताजी को लेकर आप ननिहाल घूमने जा सकते हैं.

तुला
आज के दिन मन में नए नए विचार आ सकते है. आज आप कोई नयी क्रिएटिविटी कर सकते है. आपके सिनियर्स आपके काम को लेकर आपकी तारीफ कर सकते है.

वृश्चिक
आज दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. आपका जीवनसाथी रोजाना की जरूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है. शैक्षिक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी

धनु
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे.

मकर
आज का दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लेकर आएगा. आज किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है. आज कोर्ट-कचहरी के मामले से दूर रहें.

कुंभ
आज निर्धारित कार्य संम्पन न होने की वजह से निराशा बनी रहेगी. खर्च भी बढ़ेगा. वाहन से सावधान रहे चोट भी लग सकती है. परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण बना रहेगा.

मीन
रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं. हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें. शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा.

Aaj Ka Panchang: आज 11 फरवरी 2023 शनिवार का दिन है। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष पञ्चमी 09:08 AM तक उसके बाद षष्ठीहै । सूर्य – मकर राशि में प्रवेश योग-गण्ड, करण -गर और वणिज है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। देखिए आज का पंचांग…

आज 11 फरवरी का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष
  • शक सम्वत- 1944 शुभकृत्
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • तिथि-पञ्चमी 09:08 AM तक उसके बाद षष्ठी
  • नक्षत्र-चित्रा 01:40 AM, Feb 12 तक
  • करण-गर और वणिज
  • पक्ष- कृष्ण पक्ष
  • योग–गण्ड
  • वार-शनिवार

आज सूर्योदय- सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय-7:05AM
  • सूर्यास्त–6:16 PM

आज चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • चन्द्रोदय-11:10 PM ,11फरवरी
  • चन्द्रास्त-10:49 AM ,12 फरवरी
  • राहु काल -09:53 AM से 11:17 AM तक

Related posts

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 95 प्रत्याशियों ने वापिस लिया नामांकन, अब 632 प्रत्याशियों में होगी टक्कर

Saurabh

पिछड़े वर्ग को लुभाने के लिए शीतकालिन सत्र में ओबीसी को संवैधानिक दर्जा देगी मोदी सरकार

Breaking News

यूपी: नाबालिग के साथ गन प्वाइंट पर किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ankit Tripathi