featured उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 95 प्रत्याशियों ने वापिस लिया नामांकन, अब 632 प्रत्याशियों में होगी टक्कर

nomination 1642758132 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 95 प्रत्याशियों ने वापिस लिया नामांकन, अब 632 प्रत्याशियों में होगी टक्कर

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। विधानसभा चुनावों के लिए सभी प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है। वहीं नामांकन वापिस लेने का मंगलवार को आखिरी दिन था। इसी के चलते आज 90 से अधिक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापिस लिया।

95 प्रत्याशियों ने वापिस लिया नामांकन

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। विधानसभा चुनावों के लिए सभी प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है। वहीं नामांकन वापिस लेने का मंगलवार को आखिरी दिन था। इसी के चलते आज 90 से अधिक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापिस लिया। विभिन्न विधानसभा साटों से कुल 95 प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन वापिस ले लिया है। इससे पहले भी कई प्रत्याशी नामांकन वापिस ले चुके हैं।

अब 632 प्रत्याशियों में होगी टक्कर

प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर अब 632 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। गढ़वाल मंडल के 7 जिलों की 41 सीटों पर अब 391 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि कुमाऊं मंडल के 6 जिलों की 29 सीटों पर अब 241 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं पहले 750 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया था। हालांकि उनमे से 23 के नामांकन अवैध पाए जाने के कारण संबंधित आरओ द्वारा उन के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए थे। वहीं अब 95 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापिस ले लिया।

देहरादून में 117 प्रत्याशी मैदान में, हरिद्वार में 110

अगर जिलों के हिसाब से बात करें तो देहरादून में 117 प्रत्याशी मैदान में हैं। हरिद्वार में 110, उधमसिंह नगर में 72, नैनीताल में 63 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके साथ ही अल्मोड़ा से 50 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं। पौड़ी गढ़वाल से 47, टिहरी गढ़वाल से 38, चमोली से 31 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 25, उत्तरकाशी में 23, बागेश्वर में 14 और चम्पावत में भी 14 उम्मीदवार आमने सामने हैं।

Related posts

Delhi Fire News: दिल्ली में HDFC बैंक के बेसमेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने पाया काबू

Rahul

कृषि कानूनों को लेकर भाजपा कर रही किसान पंचायत, साथ ही कांग्रेस और आप पर साधा निशाना

Aman Sharma

लखनऊ में मनचाही जगह पर जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, कंपनी पर केस दर्ज

Shailendra Singh