featured दुनिया देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करें रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की पहल – जॉन किर्बी

image 32 1676095214 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करें रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की पहल - जॉन किर्बी

 

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी से शुक्रवार को व्हाइट हाउस में युद्ध को लेकर सवाल पूछा गया था कि क्या अभी भी PM मोदी राष्ट्रपति पुतिन से बात कर इस युद्ध को बंद करवा सकते हैं। इसके जवाब में किर्बी ने यह बात कही।

यह भी पढ़े

तुर्किये-सीरिया में अब तक 24 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

 

किर्बी ने कहा- मुझे लगता है कि पुतिन अभी भी युद्ध को रोक सकते हैं। इसके लिए PM मोदी जो भी कोशिश करना चाहते हैं, वो उन्हें करना चाहिए। अमेरिका ऐसी किसी भी पहल का स्वागत करेगा, जिससे युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो सके और दोनों देशों की दुश्मनी खत्म हो जाए।

image 32 1676095214 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करें रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की पहल - जॉन किर्बी

किर्बी ने PM मोदी के बयान का जिक्र भी किया। दरअसल, मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है। किर्बी ने कहा कि मोदी का बयान सिद्धांतों वाला बयान था, उनका मानना ​​​​है कि वो सही हैं और अमेरिका ने उनके बयान का स्वागत किया था और यूरोप ने भी इसे सकारात्मक तरीके से स्वीकार किया था।

Screenshot 2022 02 24 130448 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करें रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की पहल - जॉन किर्बी

PM मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की मुलाकात 7 जनवरी को उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO की मीटिंग के इतर हुई थी। यह बैठक 50 मिनट चली। इस दौरान मोदी ने कहा था, ‘आज का युग जंग का नहीं है। हमने फोन पर कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद से चलता है। हम पिछले कई दशकों से हर पल एक-दूसरे के साथ रहे हैं। आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं।’

Related posts

उत्तर प्रदेश सरकार करेगी मधु शर्मा का सम्मान

Rani Naqvi

गौरक्षा के नाम पर हत्या करना है हिंदुत्व के खिलाफ- शिवसेना

Pradeep sharma

गर्भावस्था में कोविड होने पर बढ़ सकता है इन बिमीरियों का ख़तरा, जानें ये अहम बातें

Kalpana Chauhan