featured देश राज्य

खुलासा: हिंसा की आड़ में राम रहीम को भगाने की साजिश, डेरे से जब्त हुई लाठियां

dera sacha sauda, ram rahim, first night jail, conspiracy, attack, guise of violence, police, army, hareyana, cbi court, jagdeep singh, baba ram rahim, ram rahim in jail

राम रहीम पर सीबीआई कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद हरियाणा के कई जिलों में लोगों ने भारी आगजनी और हिंसा मचाई। साध्वियों का रेप करने के आरोप में राम रहीम को 10-10 साल की सजा, कुल 20 साल की सजा सुनाई गई। कम पढ़ा लिखा होने के कारण उसे माली का काम जेल में दिया गया है। जहां राम रहीम प्रति दिन 16 लाख रुपए ज्यादा की कमाई करता था तो अब उसकी कमाई मात्र 40 रुपए हो गई है।

dera sacha sauda, ram rahim, first night jail, conspiracy, attack, guise of violence, police, army, hareyana, cbi court, jagdeep singh, baba ram rahim, ram rahim in jail
ram rahim in jail

डेरे से जब्त भारी मात्रा में लाठियां
हिंसा होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच में आए दिन चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल में हुई हिंसा के बाद जब पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो सामने आया की पंचकूला में फैसले वाले दिन इकट्ठा हुए लोग हिंसा करने के लिए बुलाए गए थे। खुलासे में यह बात सामने आई कि हर किसी को हिंसा के लिए रोजाना 1 हजार रुपए दिए जाते थे। लेकिन इस कड़ी में अब एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है।

पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई तो डेरे से पुलिस ने भारी मात्रा में लाठियां जब्त की। पुलिस ने जब इन लाठियों के बारे में जानना चाहा तो पता लगा कि यह लाठियां हिंसा में इस्तेमाल की जानी थी। पुलिस की तरफ से खुलासा किया गया कि राम रहीम ने अपने समर्थकों के साथ हिंसा भड़काने की साजिश रची थी। खुलासा हुआ है कि फैसले के बाद राम रहीम को हिंसा की आड़ में भगाने की साजिश रची गई थी।

सजा सुनाने के बाद से गुमसुम राम रहीम

यौन शोषण केस में राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई है। आरोपी राम रहीम का पहले कैदी नंबर 1997 था और सजा सुनाने के बाद अब उसका 8947 कैदी नंबर हो गया। जेल में राम रहीम को कैदियों के कपड़े दिए गए हैं। सजा सुनाते वक्त राम रहीम के वकील ने जज से जेल बदलने की मांग की थी लेकिन जज जगदीप सिंह ने राम रहीम की तरफ से की गई इस अपील को खारिज कर दिया था। सजा मिलने के बाद से ही राम रहीम गुमसुम नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार राम रहीम की पहली रात जेल में कुछ अच्छी नही गई है। राम रहीम अपने बैरक में पूरी रात घूमता रहा और सोया नहीं।

Related posts

लॉकडाउन-5 में ‘2 जून की रोटी’ के लिए सरकार ने 1 जून को खोले कारोबार के रास्ते

Rani Naqvi

जम्मू कश्मीर: एक देश- एक संविधान का नारा हुआ सफल 

Rani Naqvi

अमृतसर और लुधियाना में 1-1 मरीज के संक्रमण की पुष्टि के बाद अब तक पंजाब में कुल 46 लोगों संक्रमित

Rani Naqvi