featured Breaking News दुनिया देश

आतंकी हाफिज सईद के बाद आतंकी फजल-उल-रहमान खलील उतरा पाकिस्तान की राजनीति में

fazlur rehman आतंकी हाफिज सईद के बाद आतंकी फजल-उल-रहमान खलील उतरा पाकिस्तान की राजनीति में

पाकिस्तान में इन दिनों आतंकियों ने राजनीतिक पार्टियों के तौर पर अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। सबसे पहले साल 2008 में मुम्बई धमाकों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिस सईद ने अपने संगठन जमात-उद-दावा के जरिए अब पाकिस्तान की राजनीति में धुसपैठ करने की कोशिश की है। अब उसके नक्शेकदम पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित किए गये संगठन हरकत उद मुजाहिद्दीन के आला फजल-उल-रहमान खलील ने बीते दिनों पाकिस्तान की राजनीति में उतरने का मन बनाते हुए अपनी पार्टी बनाने का दावा पेश किया है।

fazlur rehman आतंकी हाफिज सईद के बाद आतंकी फजल-उल-रहमान खलील उतरा पाकिस्तान की राजनीति में

बताया जा रहा है कि ये आतंकी अंतर्राष्ट्रीय आंतकवादी ओसामा बिन लादेन का खास था और पाकिस्तान से अफगानिस्तान में आतंकियों के ट्रांस्पोर्टेशन का काम देखता था। इसके 2004 में पाकिस्तान ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन इसकी हरकते जेल से चालू रही जिसके बाद अमेरिका ने 30 सितंबर 2014 को इसको और इसके संगठन को ब्लैक लिस्ट में डालते हुए इसे आंतकी और इसके संगठन को आतंकी संगठन घोषित कर दिया था।

अब खलील राजनीति के जरिए अपना पैर पाकिस्तान में फिर पसारना चाह रहा है। जल्द ही वो अपनी पार्टी इश्लाहे वतन को लॉन्च करते हुए सामने आयेगा। इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसके लिए वह पूरी तरह से अपनी पार्टी के प्रचार के काम में जुटा है। इसके पहलेआतंकी हाफिस सईद के संगठन की ओर से राजनीतिक पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए बाकायदा पेशकश करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन कराने का फार्म जमा किया है। सईद की इस राजनीतिक पार्टी का नाम मिल्ली मुस्लिम लीग है। इसके आतंकी संगठन के सदस्य सैफुल्लाह खालिद को फिलहाल पार्टी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। सईद के आतंकी संगठन ने इस्लामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी पार्टी का लोगो और झंड़ा जारी किया है।

Related posts

दिल्ली के स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास, करियर के लिए मिलेगा एक्सपोर्ट्स का साथ

Neetu Rajbhar

गृह मंत्री अमित शाह ने बाढ़ की स्थिति से निबटने का बनाया प्लान, समीक्षा बैठक का किया आयोजन

bharatkhabar

सबसे लंबा पूर्ण चंद्र ग्रहण आज, 10 बजकर 44 मिनट से पेनमब्रल ग्रहण शुरू होगा

rituraj