featured पंजाब

अमृतसर और लुधियाना में 1-1 मरीज के संक्रमण की पुष्टि के बाद अब तक पंजाब में कुल 46 लोगों संक्रमित

पंजाब अमृतसर और लुधियाना में 1-1 मरीज के संक्रमण की पुष्टि के बाद अब तक पंजाब में कुल 46 लोगों संक्रमित

चंडीगढ़/जालंधर. पंजाब और राजधानी चंडीगढ़ में कर्फ्यू के बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को मोहाली में 3, जबकि अमृतसर और लुधियाना में 1-1 मरीज को संक्रमण की पुष्टि के बाद अब तक सामने आए कुल 46 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है, एक ठीक हो चुका है। साथी चंडीगढ़ शहर में भी संक्रमितों की संख्या आज 1 और बढ़कर कुल 16 हो चुकी है।

अपडेट्स

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से नवांशहर जिले के गांव पठलावा के 70 वर्षीय बुजुर्ग की 18 मार्च को मौत हो गई। वह गुरुद्वारे में पाठी था और बीते दिनों जर्मनी से इटली के रास्ते पंजाब वापस आया था। संक्रमण की पुष्टि मौत के अगले दिन 19 मार्च को हुई थी।

रविवार रात करीब 8 बजे अमृतसर के गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दाखिल होशियारपुर जिले के गांव मोरांवाली के एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। खास बात यह रही कि वह भी नवांशहर के पाठी के संपर्क में आए हुए लोगों की लिस्ट में था।

इसके बाद सोमवार शाम साढ़े बजे के करीब पटियाला में भर्ती लुधियाना के अमरपुरा की 42 वर्षीय महिला की भी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई। पंजाब में इतनी कम उम्र में मौत का यह पहला मामला है। उसके इलाके में रहने वाली एक लाख की आबादी को घर से बाहर निकलने पर केस दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।

अब मंगलवार दोपहर मोहाली के 65 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई। वह चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर में उपचाराधीन था और सोमवार को ही उसे संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बीते 44 घंटे के वक्त में राज्य में यह तीसरी और अब तक की चौथी मौत है।

देर शाम चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन में दो और कोरोना पॉजिटिव केसे की पुष्टि हुई थी। इसमें 31 वर्षीय एक युवक नया गांव के मृतक बुजुर्ग के संपर्क में आया है। दूसरा 40 वर्षीय युवक कनाडा से आए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था।

इसके बाद बुधवार को चंडीगढ़ में एक तो मोहाली के तीन और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चंडीगढ़ सेक्टर-35 का एक शराब व्यापारी शामिल है, वहीं मोहाली के फेज-9 की एक महिला-एक बच्ची के अलावा जगतपुरा के 55 साल के व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मोहाली में पॉजिटिव पाई गई महिला व बच्ची कनाडा से आए चंडीगढ़ निवासी युवक और उसकी पत्नी के संपर्क में थी। जगतपुरा का रहने वाला व्यक्ति सेक्टर-30 के दुबई से आए मोटर मेकेनिक के संपर्क में आया बताया जा रहा है।

इसी बीच लुधियाना में सामने आए संक्रमण के तीसरे मामले में भी महिला ही है। यह सोमवार को दम तोड़ चुकी 42 वर्षीय महिला के सील किए गए इलाके से है। साथ ही पिछले काफी दिन के बाद अमृतसर में भी बुधवार को एक और पॉजिटिव केस सामने आया है।

किस इलाके में कितने लोग संक्रमित?

  • मौजूदा स्थिति में पंजाब और चंडीगढ़ कुल 57 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 19 संक्रमित लोगों की सबसे बड़ी संख्या नवांशहर जिले में है। दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ में 16 केस पॉजिटिव हैं।
  • इसके अलावा मोहाली में 10, होशियारपुर में 6, जालंधर जिले में 5, लुधियाना में 3, पटियाला में तो अमृतसर में दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
  • नवांशहर, होशियारपुर और जालंधर में कुल संक्रमित 25 लोग अकेले नवांशहर के पाठी के संपर्क में थे, इसके अलावा भी बहुत से लोग और भी जांच के घेरे में आए। गनीमत रही कि इन 25 के अलावा बाकी लोग संक्रमण से मुक्त पाए गए।

Related posts

भाकपा की 23 वीं कांग्रेस में वामपंथी नेता सुधाकर रेड्डी सर्वसम्मति तीसरी बार पार्टी महासचिव निर्वाचित हुए

Rani Naqvi

डॉ.महेश शर्मा ने 16 वर्षों बाद प्रकाशित राष्ट्रीय संग्रहालय रिसर्च बुलेटिन का लोकार्पण किया

mahesh yadav

लखनऊ: अजय लल्लू बोले- जनता दर्द से कराह रही, योगी आदित्यनाथ प्रचार-प्रसार में मस्त

Shailendra Singh