featured यूपी

मुरादाबाद में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा कार सेवकों के लिए करेंगे यह काम

मुरादाबाद में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा कार सेवकों के लिए करेंगे यह काम

मुरादाबाद: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सबोधित करते हुए कहा हमने 20 टॉपर बच्चों के नाम पर उनके घर के सामने रोड बनवाई है। हम पढ़ने लिखने वाले बच्चों को समाम्नित कर रहे है। साथ ही घर के साथ स्कूल के सामने भी हमने बच्चों के नाम पर रोड बनावई है।

बच्चों के नाम पर सड़के बनवाई-केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सबोधित करते हुए कहा टॉपर बच्चों के साथ कार सेवकों का भी सम्मान किया है। जिन कारसेवकों ने अपनी जान गंवाई थी उनके नाम पर भी सड़क बनाई जाएगी। डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने यह बड़े ऐलान किए। साथ ही केशव प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी पर निशाना भी साधा।

सपा पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने का सपा पार्टी सिर्फ अराजकता फैला रही है। और सपा पार्टी को सिर्फ यह काम ही आता है। आपकों बताते चले आज अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस के जरिए यूपी सरकार की जमकर आलोचना की थी। अखिलेश ने कहा था यूपी की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है।

डिप्टी सीएम की मुख्य बातें
  • कार्यकर्ताओं को डिप्टी CM ने किया संबोधित
  • 20 टॉपर बच्चों के घर के सामने रोड बनवाई
  • घर के साथ स्कूल के सामने रोड बनवाई
  • कार सेवकों के नाम से सड़क की घोषण की
  • समाजवादी पार्टी अराजकता फैलाना चाहती है

Related posts

काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, 2 आतंकी ढेर

Rani Naqvi

कोवैक्सीन या कोविशील्ड लगवाने को लेकर है संशय, तो पढ़ें ये खबर

pratiyush chaubey

Uttarakhand Election 2022: बड़े चेहरे बदलेंगे चुनावी समीकरण, जानें किन सीटों पर उलझी प्रत्याशियों की किस्मत, क्या कहते है मिथक

Neetu Rajbhar