featured यूपी

लखनऊ: सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग्स की चर्चा, कर दिए बड़े वादे

लखनऊ: सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग्स की चर्चा, कर दिए बड़े वादे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जनता को अपने पक्ष में लाने और लुभाने के लिए राजनीतिक दल सुहावने सपने दिखाने लगे हैं। शायद यही वजह है कि समाजवादी पार्टी भी सत्‍ता में वापस आने के लिए लोगों को अपने पक्ष में करने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

होर्डिंग्‍स में किए गए ये वादे

राजधानी में सपा के प्रदेश मुख्‍यालय के बाहर लगी पोस्टर व होर्डिंग्‍स चर्चा का विषय बन गई हैं। इन पोस्टर्स में लिखा है कि- ‘पूरे किये थे वादे, अब हैं नये इरादे’। इसके नीचे वादे करते हुए लिखा है- समाजवादी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की मीटिंग में 10 लाख युवाओं को नौकरी व 300 यूनिट फ्री बिजली पूरे उत्‍तर प्रदेश में देने का फैसला लिया जाएगा।

15 जुलाई को 822 ब्‍लॉकों में सपाइयों का प्रदर्शन

हालांकि, अभी ये बात सिर्फ सपा प्रदेश कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग्स में दिख रही है, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। वहीं, ब्‍लॉक प्रमुखी के चुनाव में हुई हिंसा को लेकर सपा कार्यकर्ता 15 जुलाई को अखिलेश यादव की अगुवाई में प्रदेश के 75 जिलों के 822 ब्लॉकों में प्रदर्शन करेंगे।

Related posts

आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के उम्मीदवार ने अर्द्धनग्न होकर किया नामांकन

bharatkhabar

लखनऊ: मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्विट कर कहा प्रदेश में बिजली की सबसे बड़ी आपूर्ति पूरी…

Shailendra Singh

पीएम निधि योजना का पटरी दुकानदारों को ऐसे मिलेगा फायदा

Aditya Mishra