featured यूपी

लखनऊ: अलकायदा की बड़ी साजिश को एटीएस ने किया नाकाम

terrorists

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में उस वक्त दहशत मच गई जब यूपी एटीएस ने अल-कायदा के दो दहशतगर्दों को एक घर से गिरफ्तार किया है। दोनों ही दहशतगर्द काकोरी थानाक्षेत्र के फरीदीपुर गांव में रहते थे। खुफिया एजेंसी को दहशतगर्दों के पास से दो प्रेशर कुकर बम, एक अर्ध निर्मित टाइम बम और 6-7 किलो विस्फोटक समेत अहम दस्तावेज मिले हैं। एटीएस ने आशंका जताई है दहशतगर्द एक सोच-समझी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।ALQIDA 1 लखनऊ: अलकायदा की बड़ी साजिश को एटीएस ने किया नाकाम

छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरअसल, काकोरी थानाक्षेत्र के फरीदीपुर गांव में यूपी एटीएस ने रविवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च आॅपरेशन में एटीएस ने एहतियात बरतते हुए मोहल्ले के घरों को खाली करा दिया था। बताते चलें कि इस ऑपरेशन में यूपी एटीएस के कमांडो भी शामिल थे।

लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले यूपी एटीएस ने छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया था। इसकी निशानदेही पर एटीएस ने दुबग्गा चौराहे के पास स्थित फरीदीपुर गांव से सिराज, रियाज और शाहिद उर्फ गुड्डू के घरों में दस्तक दी। इस दौरान एटीएस दो संदिग्धों को अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई है।ALQIDA 2 लखनऊ: अलकायदा की बड़ी साजिश को एटीएस ने किया नाकाम

किरायदारों से भी हो रही पूछताछ

गौरतलब है कि शाहिद अपने परिवार के साथ दुबग्गा स्थित सीता विहार कॉलोनी में रहता है। शाहिद ने पांच मकानों को किराए पर दिया है। हालांकि एटीएस किरायदारों से भी पूछताछ कर रही है। ऐसे में एटीएस कमांडो के अलावा पुलिस फोर्स भी जांच करने में जुट चुकी है। फिलहाल एटीएस कमांडो ने क्षेत्र के कुछ मकानों को खाली कराया है। खुफिया एजेंसी ने आशंका जताई है साजिश के तहत यहां पर किसी भी समय कोई भी घटना घटित हो सकती है। इसके अलावा धीरे-धीरे मुठभेड़ की स्थिति बनती जा रही है। यूपी एटीएस की टीम ने संदिग्ध घर से 2 लोगों की गिरफ्तारी की है। उनके पास से एटीएस की टीम को कुछ विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुआ है।ALQIDA 3 लखनऊ: अलकायदा की बड़ी साजिश को एटीएस ने किया नाकाम

इससे पहले भी पड़ गया है आंतकी

साल 2017 में दुबग्गा में हिजबुल सैफुल्ला आंतकी किराएदार बनकर यहां रहता था। सर्च आॅपरेशन के दौरान एटीएस ने उसे मार गिराया था। उसक सीधा कनेक्शन अलकायदा से जुड़ा पाया गया था, जो कानपुर का रहने वाला था। तो वहीं रविवार की सुबह से एटीएस का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। एटीएस के हत्थे चढ़ा युवक दुबई से कुछ महीनों पहले लखनऊ आया था, जो यहां मैकेनिक का काम कर रहा था।ALQIDA 4 लखनऊ: अलकायदा की बड़ी साजिश को एटीएस ने किया नाकाम

तीसरे साथी को भी पकड़ा

जानकारी के मुताबिक,अलकायदा के आतंकियों का तीसरा साथी भी पकड़ा गया है। उसे मंडियांव से एक संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया गया है। आरोपित के घर से पूछताछ जारी है। तो वहीं राजधानी के चौक इलाके में भी टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।

फिलहाल दुबग्गा दुबग्गा चौराहे के पास स्थित फरीदीपुर गांव में एटीएस की टीम ने कूकर बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। जिस मकान से एक कूकर बम मिला है, उसके अगल-बगल के मकान सिराज और रियाज के हैं। बताया जा रहा है कि सियाज और रियाज सरकारी नौकरी से रिटायर हुए हैं, जबकि शाहिद आठ साल पहले सऊदी अरब से लौटा था।

Related posts

31 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

भाजपा विधायक ने की झूठी खबर पोस्ट, कहा सुनाली ब्रिंदे की हुई मौंत लताड़ पड़ी तो हटाया ट्टीट

mohini kushwaha

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं लखनऊ, एयरपोर्ट पर किया कार्यकर्ताओं ने स्वागत

Aditya Mishra