featured Breaking News यूपी राज्य

मेरठ में दलित संगठनों का प्रदर्शन, सुभारती हाईवे किया जाम

05 मेरठ में दलित संगठनों का प्रदर्शन, सुभारती हाईवे किया जाम

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर देखने को मिल रहा है। यहां पर भी दलित संगठनों ने पूरे शहर में चक्का जाम कर दिया है और जगह-जगह आगजनी कर रहे हैं। दलित संगठनों ने अपने हाथों में तिरंगा और संगठन का झंड़ा थामा हुआ है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। दलित बसों को रोककर उनकी छतों पर चढ़ गए हैं और हाथों में हथियार लिए नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि दलित संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है।05 मेरठ में दलित संगठनों का प्रदर्शन, सुभारती हाईवे किया जाम

क्यों हो रहा है विरोध 

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट एक्ट का दुरुपयोग करने को लेकर चिंता जाहिर की थी। कोर्ट ने इस एक्ट के तहत सीधे गिरफ्तारी करने की बजाए जांच-पड़ताल के बाद गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। कोर्ट ने कहा था कि पुलिस को पहले सात दिन तक जांच पड़ताल करनी चाहिए उसके बाद कोई फैसला लेना चाहिए। कोर्ट ने अपने फैसले में आगे कहा था कि एक्ट के तहत गिरफ्तारी करने के लिए एसएसपी की मंजूरी जरूरी होगी। SC-ST एक्ट के तहत दर्ज केस में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दी थी। इसके अलावा गिरफ्तारी के लिए उच्च अधिकारी की भी मंजूरी कोर्ट ने जरूरी कर दी थी।

 

Related posts

पीएम मोदी और नवाज शरीफ की बातचीत से खत्म होगा मतभेद!

kumari ashu

नए संसद भवन के निर्माण का रास्ता साफ, मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को हरी झंडी

Shagun Kochhar

PM का ऐलान आपदा प्रबंधन के जवानों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सम्मान दिया जाएगा

mahesh yadav