featured देश भारत खबर विशेष राज्य

PM का ऐलान आपदा प्रबंधन के जवानों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सम्मान दिया जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता के बाद से पुलिस जवानों द्वारा दी गई शहादत के सम्मान समारोह पर दिल्ली के राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का उद्घाटन किया।मोदी ने पुलिस शहीद दिवस के मौके पर आपदा प्रबंधन के जवानों के लिए नए सम्मान का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दूसरों का जीवन बचाने वाले पराक्रमी वीरों के लिए आज मैं एक सम्मान की घोषणा करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सम्मान, भारत माता के वीर सपूत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के नाम पर प्रतिवर्ष 23 जनवरी उनके जयंती पर दिया जाएगा।

 

 PM का ऐलान आपदा प्रबंधन के जवानों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सम्मान दिया जाएगा
PM का ऐलान आपदा प्रबंधन के जवानों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सम्मान दिया जाएगा

इसे भी पढे़ःउत्तराखंड: राज्यपाल ने पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड की सलामी ली

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर जवानों की शहादत को स्मरण किया।मोदी ने देश की स्वतंत्रता के बाद से पुलिस जवानों द्वारा दी गई शहादत के सम्मान समारोह पर दिल्ली के राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का उद्घाटन किया।मोदी वीर शहीदों को याद करते हुए भावुक हो गए और उनकी आखें नम हो गईं।पीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा, देश के हर राज्य में,हर पुलिस स्टेशन, हर पुलिस चौकी में तैनात, राष्ट्र की हर संपदा की सुरक्षा में लगे साथियों को, राहत के काम में जुटे साथियों, और आप सभी को भी मैं बधाई देता हूं।

 शहीदों को याद करते हुए काफी भावुक हुए मोदी-

प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कहा कि बहुतों को तो पता ही नहीं होता कि कोई इमारत गिरने पर, नदी हादसा होने,आग लगने पर, रेल हादसा होने पर और राहत के काम की कमान संभालने वाले लोग आखिर हैं कौन।उन्होनें कहा कि आज का दिन देश में आपदा प्रबंधन में जुटे,किसी प्राकृतिक संकट के समय या हादसे के समय, राहत के काम में जुटने वाले उन जवानों को भी याद करने का है, जिनकी सेवा की बहुत चर्चा नहीं की जाती है। पीएम मोदी तमाम पुलिस सेवकों को याद करते हुए काफी भावुक हो गए।मोदी का भाषण के दौरान गला भर आया और उनकी आखें नम हो गईं।

मोदी के अनुसार नॉर्थ ईस्ट में डटे हमारे साथियों का शौर्य और बलिदान भी अब वहां पर शांति के रूप में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि शांति व समृद्धि का प्रतीक बन रहे उत्तर-पूर्व के विकास में आप सभी का योगदान है।उन्होंने का कि देश के नक्सल से प्रभावित जिलों में जो जवान ड्यूटी पर तैनात हैं, उनसे भी मैं कहूंगा कि आप बेहतर काम कर रहे हैं और शांति स्थापना की दिशा में आप तीव्र गति से आगे जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने मौजूद जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है जो मुझे राष्ट्र सेवा और समर्पण की अमर गाथा के प्रतीक,राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल को देश को समर्पित करने का अवसर मिला।मोदी देश ने कहा की सुरक्षा में समर्पित प्रत्येक व्यक्ति को,मौजूद शहीदों के परिवारों को, ”मैं पुलिस स्मृति दिवस पर नमन करता हूं”। यह दिन आप सभी की सेवा, आपके शौर्य और उस सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करने का है।

इसे भी पढ़ेःपुलिस शहीद दिवस के मौके पर शहादतों को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी

इसे भी पढ़ेःचौरी-चौरा कांड: देश का पहला आंदोलन जिसमें आजादी के दीवानों ने पुलिस की गोली खाकर गंवाई थी जान

महेश कुमार यादव

Related posts

दूरदर्शन के 9 डीएसएनजी वाहनों को राज्यवर्धन राठौर ने दिखाई हरी झंड़ी

mohini kushwaha

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 62 हजार से नीचे

Rahul

हॉन्ग कॉन्ग ने किया इन तीन दवाओं को मिलाकर कोरोना मरीज का इलाज, जल्द मिली राहत

Rani Naqvi