शख्सियत मनोरंजन

सिंगर से कैसे बने कपिल कॉमेडी किंग-जाने कपिल की कहानी

Untitled 1 copy सिंगर से कैसे बने कपिल कॉमेडी किंग-जाने कपिल की कहानी

नई दिल्ली। दुनिया में सबकों हंसाने वालें और अपने आप को रोड़ से करोड़पति बनाने वालें कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता हर कोई इस बात को मानेगा कि कपिल ने अपनी पहचान खुद अपने हुनर के बलबूतें पर बनाई हैं। कपिल ही वो शख्स हैं जिसनें कॉमेडी की दुनिया को एक नया और एक अलग नाम दिया हैं। कपिल शर्मा ने भारतीय टेलीविजन पर कॉमेडी की दुनिया ही बदलकर रख दिया स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दिखा दिया कि बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड का एक छोटे शहर का टैलेंटेड लड़का भी बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है और एक कॉमेडियन भी छोटे परदे का सुपरस्टार हो सकता है।

 

Untitled 1 copy सिंगर से कैसे बने कपिल कॉमेडी किंग-जाने कपिल की कहानी

 

आज हम आपको कपिल शर्मा की जिंदगी की उन कहानियों को बताने जा रहे हैं जो आपने शायद कभी नहीं सुनी होगी। कुछ ऐसी कहानी जो होगी फर्श से अर्श को छूने की कुछ ऐसी इंस्पिरेशनल स्टोरी है जो किसी को भी हार ना मानने दें। बता दे कि कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल, 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था

उनके पिता पंजाब पुलिस में हवलदार थे और वे तीन भाई-बहन है। कपिल शर्मा ने आम आदमी की जिंदगी और उससे जुड़ी छोटी-छोटी बातों से व्यंग्य पैदा किया और दिखा दिया कि आम आदमी भी बड़े ख्वाब देख सकता है और आज कपिल अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं।

पिता से सीखा कभी हार न मानना
कपिल की कहानी एक ऐसी कहानी हैं जिसपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हैं क्योकि कपिल ने अपनी शुरूआत एक ऐसें मंच से की थी जहां उनको ज्यादा कोई जानता नहीं थां पर किसी ने शायद यें कभी सोचा ना था कि जिस लड़के के पास अपने पापा का इलाज कराने के पैसे नहीं होगें वो एक दिन अमीरों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। कपिल ने कभी हार नहीं मानी भलें उन्हें कितने भी मेहनत करनी पड़ी हो पर उन्होनें कभी भी हार नहीं मानी शायद उनके पापा की ही सीख का नतीजा हैं तो कपिल आज इस मुकाम पर हैं यें उऩकी हर एक छोटी से छोटी बात टीवी चैनलों और अखबारों की शुर्खियां बन जाता हैं।

03 सिंगर से कैसे बने कपिल कॉमेडी किंग-जाने कपिल की कहानी

हर कोई कपिल का इस कदर फैन हैं कि वो कपिल को अपना ही समझ लेता हैं। बता दे कि कपिल ने अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानी क्योकि उनकों अपनें पापा की वो बात याद था जो उन्होनें कपिल से कहीं थी। कपिल शर्मा ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कभी हार मानना नहीं सीखा। यह जज्बा उन्होंने अपने पिताजी से सीखा है। उनके पिता को कैंसर था और उन्होंने इसे आखिरी स्टेज पर बताया था, लेकिन फिर वे दस साल तक बीमारी से लड़े।

कपिल इस बात को हमेशा याद रखते हैं कि उनका परिवार एक साधारण मध्यवर्गीय परिवार था। उनका बेहतरीन इलाज करने लायक पैसा उनके पास नहीं था। लेकिन जो भी उनके पास था, पूरा परिवार ने झोंक दिया था। जब कपिल शर्मा के पिता का निधन हुआ तो उस समय वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनके साथ थे और वे उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से अमृतसर लेकर आए थे। उसी दिन उन्होंने अपने परिवार की खातिर मजबूत बनने का फैसला लिया, जिसपर वे ताउम्र कायम रहे।

दुनिया को अपनी कॉमेडी के जरिए अपना दीवाना बनाने वाले कपिल शर्मा को यूं तो लोग कप्पू के नाम से भी जानते हैं पर क्या आपको पता हैं उनकें घर का नाम क्या हैं। उन्हें उनके घर पर कपिल या कप्पू कहकर नहीं बुलाते बल्कि उन्हे उनके घर पर टोनी के नाम से बुलाते हैं। जी हां जिन्हें आप कपिल के नाम से जानते हैं उनका घर का नाम नाम टोनी है, और अमृतसर में उनके करीबी और रिश्तेदार उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं

कपिल शर्मा उफफ टोनी को शुरू से ही गायकी और थिएटर का शौक रहा हैं और जिस कपिल को हम सब कॉमेडी किंग के नाम से जानते हैं वो असल में कभी कॉमेडी बनना चाहते ही नहीं थें कपिल कभी भी कॉमेडी की दुनिया में नहीं आना चाहते थें वो तो शुरू से ही गायकी का शौक पाले बैठे थे और वो सिंगर बनने का ख्वाब लेकर मुंबई आए थे पर सवाल यें उठता हैं कि आखिर कपिल सिंगिंग छोड़ कॉमेडी की इस दुनिया में एंटर कैसे हुए क्या हैं इसके पीछें की कहानी

सिंगिग छोड़ कैसे बने कॉमेडी किंग
कपिल शर्मा को आज हम क़ॉमेडी के नाम से जानते हैं पर असल में तो वो एक सिंगर बनने आए थें और जो भी कपिल शर्मा का फेन होगा वो यें बात जानता होगा कि कपिल कॉमेडी के साथ साथ गाना भी बहुत ही अच्छा गाते हैं पर जब कपिल मुबंई आए गाना गाने तो उसी दौरान वो एक शो हंस दे हंसा दे मे उन्हें भाग लिया जिसके बाद उन्हें लगा कि उनका करियर कॉमेडी की दुनिया में जिसके बाद कपिल नें अगले ही साल यानी 2007 में उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ किया

जिसमें उन्हें बड़ी जीत हासिल हुई और इसी के साथ उन्हें अपनी करियर का पहला ब्रैक मिला और कपिल ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज की जीत अपने नाम दर्ज की और कॉमेडी टाइमिंग ने कपिल को शुर्खियों में शुमार कर दिया पर उसके बाद भी कपिल ने अपनी गायकी का शौक नहीं छोड़ा और कपिल ने 2011 में ‘स्टार या रॉकस्टार’ में शिरकत की और इस सिंगिग शो में कपिल का नाम दूसरे पायदान पर आ गया और इस तरह कपिल जो गायक बनने आए थें गायक भी बन गए और साथ ही साथ कपिल ने अपना नाम कॉमेडी किंग के नाम में भी बेशुमार किया। तभी तो वे टीवी पर अपने कॉमेडी शो में अक्सर गाना गाते हुए नजर आ जाते हैं।

क्यो करते हैं लोग कपिल को इतना पसंद जाने
कपिल शर्मा आज जिस मुकाम पर हैं वो सिर्फ और सिर्फ अपने दम पर हैं क्योकि कपिल ने बहुत ही छोटे से रुप में अपनी शुरूआत की थी पर लोग कपिल को किसी भी टीवी एक्टर से ज्यादा पसंद करते हैं क्योकि कपिल कहने को तो बड़ी बड़ी हस्तियों में शुमार हो चुके हैं पर वो खुद को कभी भी हस्ती नहीं मानते क्योकि कपिल जमीन से जुड़े हुए है क्योकि कपिल की आम आदमी से जुड़े जोक्स मारने में उनकी टाइमिंग बहुत जबरदस्त है

बता दे कि कपिल कई शो में काम कर चुके हैं जैसें ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ कॉमेडी टाइमिंग कॉमेडी सर्कस इत्यादि बता दे कि कपिल शर्मा शो और द कपिल शर्मा शो और फैमिली टाइम कपिल के अपने शो हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था हालाकिं कपिल का फैमिली टाइम विद कपिल अभी अभी शुरू हुआ हैं जो लोगों को कुछ ज्यादा भां नहीं रहा हैं। इसके अलावा कपिल दो फिल्में भी कर चुके हैं उनकी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं (2015)’ और दूसरी फिल्म ‘फिरंगी (2017)’ थी। ‘फिरंगी’ से वे प्रोड्यूसर का तमगा भी हासिल कर चुके हैं।

Related posts

सोनाली फोगाट हत्याकांड : गोवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्लब मालिक और ड्रग पेडलर गिरफ्तार, अब तक 4 अरेस्ट

Rahul

सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के ने कैसे रचा इतिहास

mohini kushwaha

हैदराबाद एनकाउंटर पर बॉलीवुड हस्तियों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

Trinath Mishra