featured देश

पीएम मोदी और नवाज शरीफ की बातचीत से खत्म होगा मतभेद!

modi nawaz पीएम मोदी और नवाज शरीफ की बातचीत से खत्म होगा मतभेद!

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द ही सुलह के दरवाजे एक बार फिर से खुल सकते हैं। काफी लंबे समय के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ में बातचीत हो सकती है। दरअसल, अप्रैल में भारत की इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान की पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी के बीच बैठक हो सकती है। ये दोनों ही बैठकें भारत में होंगी। दोनों बैठकें भारत में होने के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी में बातचीत हो सकती है।

modi nawaz पीएम मोदी और नवाज शरीफ की बातचीत से खत्म होगा मतभेद!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बैठक 15 अप्रैल के आस-पास हो सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले दोनों देशों के बीच पिछले साल जुलाई में बातचीत हुई थी। उस वक्त पठानकोरट हमले के बाद इंडियन कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तान को दौरा किया था। इस दौरे के बाद ऐसा लग रहा था कि दोनों देशों के बीच दोबारा से बातचीत हो सकती है लेकिन कश्मीर में लगातार हो रही हिंसा और उरी हमले के कारण बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई।

सिंधू जल समझौता

गत दिनों भारत का एक दल सिंधू जल समझौते पर विचार करके पाकिस्तान बातचीत के लिए गया था। हालांकि इसे भारत ने बातचीत का दर्जा देने से इनकार करते हुए कहा था कि इस मामले में भारत एक पार्टी है और इस तरह की बैठकों में हिस्सा लेने कि लिए बाध्य है।

समझौते के तहत बातचीत

बात दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी के बीच 2005 में एक समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों देश एक दूसरे को अवैध जहाजों, सामुद्रिक प्रदूषण व प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे। इस समझौते को साल 2016 में 5 सालों के लिए और बढ़ा लिया गया है।

Related posts

उत्‍तर प्रदेश में ताउते तूफान से झमाझम बारिश, अब तक पांच की मौत

Shailendra Singh

रेलवे का बड़ा एलान 1 जून से देशभर में चलेंगी नॉन एसी ट्रेने जानिए कब से कर सकेंगे ऑन लाइन बुकिंग?

Mamta Gautam

शारदा चिट फंड: CBI ने पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी की इजाजत मांगी

bharatkhabar