featured देश

लोकसभा में गूंजेगा नोटबंदी का मुद्दाः सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में विपक्ष

loksabha लोकसभा में गूंजेगा नोटबंदी का मुद्दाः सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में विपक्ष

नई दिल्ली। राज्यसभा के दूसरे दिन आज नोटबंदी को लेकर मामला गरमाने के आसार है। कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां मिलकर विमुद्रीकरण के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों ले सकती है। 500 और 1000 के नोटबंदी के बाद से विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरती रही हैं, नोटबंदी को लेकर विपक्षी नेताओं का कहना है कि 500 और 1000 के नोटों के बंद होने के बाद से गरीबों, किसानों और छोटे कारोबारियों सहित आम जनों को काफी परेशानी हो रही है।

loksabha

गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस के नेताओं ने जमकर सरकार को नोटबंदी के इस मामले पर घेरा। बुधवार को राज्यसभा में नोटबंदी के मामले पर सरकार पर जमकर हमला बोला। दूसरे दिन भी विपक्ष इस क्रम को जारी रखने का प्रयास रखेगी। लोकसभा मंे आज नोटबंदी का मुद्दा अहम रहेगा। आपको बता दंे कि विपक्ष ने इसके साथ प्रधानमंत्री के मौजूद रहेन की मांग की है। विपक्ष के नेतागुलामनबी आजाद ने कल चर्चा के दौरान यह मांग की। बुधवार को चर्चा के दौरान सपा, जदयू, सीपीआई(एम) और बसपा सबने एक सुर में जेपीसी से जांच की मांग की है।

पहले दिन विपक्ष के निशाने पर रही थी सरकार- कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित लगभग सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने बुधवार को संसद के बाहर विभिन्न मोर्चो पर नोटबंदी के कारण ‘वित्तीय आपदा’ का सामना कर रहे आम आदमी की समस्याओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा। तृणमूल की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सहित कई अन्य दलों के साथ राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए उनसे काला धन रखने वाले ‘अपने मित्रों’ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

 

 

Related posts

राम मंदिर भूमि पूजन को देख ओवैसी को लगी मिर्च, दे डाला बड़ा बयान..

Mamta Gautam

अमेठी में अपनों को और करीब लाने में जुटीं हैं प्रियंका गांधी, देखें कैसे कर रहीहं हैं प्रचार

bharatkhabar

अखिलेश के गढ़ मे योगी बनाने जा रहे यूनिवर्सिटी, जानिए क्या है प्लान?

Mamta Gautam