featured यूपी

अखिलेश के गढ़ मे योगी बनाने जा रहे यूनिवर्सिटी, जानिए क्या है प्लान?

yogi 1 1 अखिलेश के गढ़ मे योगी बनाने जा रहे यूनिवर्सिटी, जानिए क्या है प्लान?

यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनावों से पहले योगी सरकार बचा कार्य पूरा करने की जल्द से जस्द तौयारी में है। तभी तो योगी सरकार यूपी के युवाओं को नई सौगात देने के लिए तीन यूनीवर्सीटी बनाने जा रही है।और इसके प्रयास अभी से ही यानि की लॉकडाउन में किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मीटिंग में अधिकारियों से कहा कि तीन नई राज्य यूनिवर्सिटी तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।सीएम योगी ने इन यूनिवर्सिटी के लिए प्राथमिकता के आधार पर जमीन मुहैया कराने के आदेश दिये हैं, ताकि यूनिवर्सिटी निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू हो सके।

yogi 2 4 अखिलेश के गढ़ मे योगी बनाने जा रहे यूनिवर्सिटी, जानिए क्या है प्लान?
यूपी में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी अलीगढ़ में बनना प्रस्तावित है जबकि बाकी दो यूनिवर्सिटी आजमगढ़ और सहारनपुर में बनाई जानी हैं। इन्हीं के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।

https://www.bharatkhabar.com/china-takes-a-step-towards-banning-dog-meat/

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ हेतु निःशुल्क भूमि उपलब्ध हो चुकी है।प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता के दृष्टिगत, शेष 2 राज्य विश्वविद्यालयों के लिए भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सीएम योगी के आदेश के बाद कार्य तेजी से आगे बढ़ने लगा है।

Related posts

नासा का मून मिशन हुआ लॉन्च, चांद का चक्कर लगा 25 दिन बाद लौटेगा पृथ्वी पर

Rahul

GST रिटर्न भरने के आखिरी दिन जाने कितने कारोबारियों ने भरा रिटर्न

Rani Naqvi

मंत्री,CM से लेकर PM तक किसी को नही किसानों की चिंता-सांसद दीपेंद्र हुड्डा

mahesh yadav