featured Breaking News दुनिया

पाक सेना प्रमुख का दावा: मारे 11 भारतीय जवान, भारत ने नकारा

raheel shareef पाक सेना प्रमुख का दावा: मारे 11 भारतीय जवान, भारत ने नकारा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान आर्मी प्रमुख राहिल शरीफ ने दावा किया है कि जिस दिन भारत ने पाकिस्तान के 7 सैनिक मारे, उसी दिन क्रॉस बॉर्डर फायरिंग एलओसी पर पाक ने भारत के 11 जवान मार गिराए। हालांकि भारत ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

raheel-shareef

जनरल राहिल शरीफ ने इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत की एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइल सिर्फ बातों तक सीमित थी और नई दिल्ली को इस दावे के कारण शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी। पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक राहील शरीफ ने भारतीय सेना से कहा है कि अगर उनमें ताकत है तो इस सच स्वीकार करें।

मालूम हो कि 14 नवंबर की रात क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में भारत ने पाकिस्तान के 7 सैनिकों को मार गिराया था। इश बात की पाकिस्तान ने भी पुष्टि की थी।

शरीफ ने कहा पाक देगा दुश्मनों को जवाब:-

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को भारतीय सीमा के निकट युद्ध तैयारी को प्रदर्शित करने वाले सैन्य अभ्यासों को देखा। उन्होंने भारत को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को नुकसाने वाले किसी भी प्रयास का माकूल जवाब दिया जाएगा। नवाज शरीफ और सेनाध्यक्ष राहील शरीफ ने नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी में सात पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद बहावलपुर के निकट खरपुर तमेवाली में युद्धाभ्यासों का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “राद उल बर्क नाम का युद्धाभ्यास राष्ट्रीय सुरक्षा के किसी भी खतरे का जवाब देने के हमारे सशस्त्र बलों की तैयारियों को प्रतिबिंबित करता है।” उन्होंने कहा, “कोई भी देश राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे के प्रति आंख नहीं मूंद सकता है।” नवाज शरीफ ने कहा कि ‘नियंत्रण रेखा के पास आम नागरिकों और जवानों की हो रही हत्याएं एक और आक्रामक कार्रवाई है जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचने के लायक है।’

उन्होंने कहा कि भारत द्वारा संघर्ष विराम समझौते के गंभीर उल्लंघन के कारण सीमा पर स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने दूसरे के मामले में हस्तक्षेप न करने की नीति का पालन किया है और क्षेत्र में दीर्घकालीन शांति के लिए इसी तरह की उम्मीद दूसरों से भी करता है। नवाज ने कहा, “क्षेत्र में हाल की घटनाओं से हम अलग थलग बने नहीं रह सकते हैं। सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों का माकूल जवाब मिलेगा।”

Related posts

टोक्यो पैरालिंपिक: शूटिंग में मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, तो सिंहराज ने जीता सिल्वर मेडल

Rahul

निजी वाहनों पर जाति-धर्म वाले शब्द लिखवाए तो खैर नहीं, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश

Trinath Mishra

हैप्पी बर्थडे: फिल्मी दुनिया में आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती थे नक्सली, एक हादसे ने बदल दी जिंदगी

mohini kushwaha