Breaking News खेल दुनिया देश

टोक्यो पैरालिंपिक: शूटिंग में मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, तो सिंहराज ने जीता सिल्वर मेडल

Manish and Singhraj टोक्यो पैरालिंपिक: शूटिंग में मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, तो सिंहराज ने जीता सिल्वर मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक का 11वां दिन भारत के लिए अच्छा रहा। शूटिंग में एसएच-1 कैटेगिरी 0 के 50 मीटर एयर पिस्टल में मनीष नरवाल ने गोल्ड मेडल जीत लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा, जो बाइडन से भी करेंगे मुलाकात !

 

फानइनल में 209 का किया स्कोर

मनीष ने फाइनल में 209 का स्कोर किया। जबकि सिंह राज ने 207 स्कोर का सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले अधाना क्वॉलिफिकेशन राउंड में 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे। जबकि नरवाल 533 अंकों के साथ सातवें स्थान पर थे। अधाना 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।

4l981d1 manish narwal twitter 625x300 04 September 21 टोक्यो पैरालिंपिक: शूटिंग में मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, तो सिंहराज ने जीता सिल्वर मेडल

प्रमोद ने फाइनल में बनाई जगह

प्रमोद ने सेमीफाइनल में जापान के फुजिहारा डाइसुके को 21-11, 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 21-9, 21-15 से हराया। इसके साथ ही टोक्यो में भारत के 15 मेडल हो जाएंगे। सुहास नोएडा के डीएम हैं। इससे पहले भी वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीत चुके हैं।

गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगे प्रमोद

प्रमोद भगत गोल्ड मेडल के लिए बेथेल डेनियल के साथ भिड़ेंगे। अगर वह मुकाबला जीत जाते हैं तो भारत का एक और गोल्ड मिल जाएगा।

 

Related posts

पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव: योगी आदित्यनाथ

Nitin Gupta

NASA का कहना- एलियंस करना चाहते हैं हमसे बात, अंतरिक्ष से आ रही चिल्लाने की आवाजें

Rahul

वैक्सीनेश अभियान के शुभारम्भ के साथ प्रधानमंत्री ने बताई ये बातें, यहां क्लिक कर जानें क्या बोले पीएम मोदी

Aman Sharma