Breaking News खेल

दिल्ली-पंजाब के मैच पर लटकी तलवार, फिरोजशाह कोटला पर आया संकट

11 15 दिल्ली-पंजाब के मैच पर लटकी तलवार, फिरोजशाह कोटला पर आया संकट

नई दिल्ली। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में 23 अप्रैल को दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल स्टेडियम में स्थित ओल्ड हाउस कल्ब की बिल्डिंग का इस्तेमाल दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ प्रसारण के लिए करना चाहता है, लेकिन उसकी हालत ऐसी नहीं है कि कंपनियां यहां पर अपने उपकरण लगा सके। वहीं डीडीसीए के मुताबिक अगर ओल्ड क्लब हाउस का उपयोग प्रसारण उपकरण रखने और संबधित व्यक्तियों  के लिए नहीं किया जा सकता तो फिर 23 अप्रैल को दिल्ली और पंजाब के बीच होना वाला मैच रद्द हो सकता है। 11 15 दिल्ली-पंजाब के मैच पर लटकी तलवार, फिरोजशाह कोटला पर आया संकट

दरअसल कोर्ट का कहना है कि आईपीएल मैच के दौरान पुराने क्लब की इमारत अगर गिर जाती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी दक्षिण दिल्ली नगर निगम की होगी। एसडीएमसी को इस पर हस्ताक्षर करने होंगे कि अगर मैच के दौरान इमारत गिर गई और कोई व्यक्ति घायल हुआ या फिर मर गया तो उसकी पूरी जिम्मेदारी दक्षिण दिल्ली नगर निगम की होगी। एसडीएमसी ने अदालत से कहा कि उसने एक सलाहकार की सेवाएं ली हैं जिन्होंने ओल्ड क्लब हाउस की ढांचागत स्थिरता को लेकर अंतरिम रिपोर्ट दी है। डीडीसीए से शपथपत्र लेन के बाद अंतिम रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी। ओल्ड क्लब हाउस को आरपी मेहता ब्लॉक के नाम से भी जाना जाता है।

Related posts

कश्मीर में 2 और मौत, भारत ने पाक को ठहराया जिम्मेदार

bharatkhabar

मायावती कांग्रेस पर भड़कीं, कहा- अफवाह से बाज आओ, मेरा आपसे कोई तालमेल नहीं

bharatkhabar

लालू का नीतीश पर तंज, तेजस्वी का तो बहाना था नीतीश को बीजेपी में जाना था

piyush shukla