Breaking News featured देश राज्य

दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज की शुरुआत, कल से दौड़गी पिंक मेट्रो

pink metro 00000 दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज की शुरुआत, कल से दौड़गी पिंक मेट्रो

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। दिल्ली मेट्रों के फेज थ्री की सबसे लंबे मेट्रों कॉरिडोर पिंक लाइन की शुरुआत 14 मार्च से होगी और जनता के लिए इसे 15 मार्च से खोल दिया जाएगा। आम जनता की समस्या को कम करने के लिए शुरू हो रही पिंक लाइन मेट्रो से दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस के छात्रों को सहुलियत मिलेगी। इस नए मेट्रों प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 59 किलोमीटर है। यानी की पिंक लाइन मेट्रो 59 किलोमीटर का सफर तय करते हुए यात्रियों को उनके गणतव्य स्थान तक पहुंचाएगी। हालांकि अभी सिर्फ इसके एक ही हिस्से को शुरू किया जा रहा है, जिसकी लंबाई 22 किलोमीटर है। pink metro 00000 दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज की शुरुआत, कल से दौड़गी पिंक मेट्रो

22 किलोमीटर के रास्ते में पिंक मेट्रो को 12 स्टेशनों से होकर गुजरना होगा, जिनमें से आठ मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड हैं और चार स्टेशन अंडरग्राउंड हैं। पहले चरण में मेट्रो मजलिस पार्क, आजादपुर, शालीमार बाग, नेताजी सुभाष प्लेस, शकरपुर, पंजाबी बाग वेस्ट, ईएसआई हॉस्पिटल, राजौरी गार्डन, मायापुरी, नारायणा विहार, दिल्ली कैंट और दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस तक पहुंचेगी। इसमें तीन मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन होंगे जो कि आजादपुर, नेताजी सुभाष प्लेस और राजौरी गार्डन में बनाए गए हैं। जब आप पिंक मेट्रो लाइन पर सफर करेंगे तो रोमांच का अनुभव होगा, क्योंकि धौलाकुआं के पास से जब मेट्रो गुजरेगी तो वहां ट्रैक की ऊंचाई सबसे उच्चतम स्तर पर होगी।

उस स्थान पर दिल्ली मेट्रो का ट्रैक जमीन से 23.6 मीटर ऊंचा है जोकि लगभग सात मंजिला ऊंची इमारत के बराबर होगा. यह बेजोड़ इंजीनियरिंग का एक शानदार नमूना होगा। राजौरी गार्डन से आजादपुर जाने के लिए जहां पहले 47 मिनट लगते थे तो अब केवल 16 मिनट लगेंगे, यानि 31 मिनट की बचत होगी. वहीं आजादपुर से नेताजी सुभाष प्लेस जाने के लिए जहां पहले 34 मिनट लगते थे, तो अब महज 5 मिनट लगेगा यानि 29 मिनट के वक्त की बचत होगी।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय दबाव: पाक ने की हाफिज के खिलाफ कार्रवाई, चौरिटी ट्रस्ट पर लगाया प्रतिबंध

Vijay Shrer

पुंछ सेक्टर में पाक फायरिंग से एक मौत..

Rozy Ali

सीएम योगी- बच्चों के भविष्य से नहीं होगा खिलवाड़, अयोग्य नहीं बनेंगे शिक्षक

mahesh yadav