featured देश राज्य

दिल्ली सीएम का बयान कहा, जल्द खत्म होगा दिल्ली में पानी का संकट

kejriwal दिल्ली सीएम का बयान कहा, जल्द खत्म होगा दिल्ली में पानी का संकट

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राज्य सरकार शहर में पानी की उपलब्धता अगले दो साल में 15 से 20 प्रतिशत और पांच साल में 50 प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की परियोजनाओं से शहर में खत्म होगा जल संकट।

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि पानी की उपलब्धता अगले दो साल में 15-20 प्रतिशत और अगले पांच साल में पचास प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई सारी परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। उम्मीद है इसके बाद दिल्ली में जल संकट नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने से पहले दिल्ली में कई वर्षों तक पानी की उपलब्धता नहीं बढ़ी।

जलाशयों को विकसित करने का काम शुरू

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि 200 जलाशयों को विकसित करने का काम शुरू कर किया गया है। इसके लिए परामर्शदाताओं की नियुक्ति की जा रही। इस संबंध में आठ महीने में रिपोर्ट आएगी।

उन्होंने कहा कि आप सरकार ने जल संकट से प्रभावित इलाकों में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए एक खाका तैयार किया है। केजरीवाल ने कहा कि बुराड़ी एसटीपी का काम अगले साल जून तक पूरा हो जाएगा।

Related posts

झारखंड के गोड्डा में कोयला खदान धंसी, 50 मजदूर सहित कई वाहने दबे

shipra saxena

दिल्ली दुष्कर्म और हत्याकांड के विरोध में भीम आर्मी ने निकाला कैंडल मार्च, देशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी

Rani Naqvi

बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो को जेल

rituraj