featured यूपी

दिल्ली दुष्कर्म और हत्याकांड के विरोध में भीम आर्मी ने निकाला कैंडल मार्च, देशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी

23e954c36cb4c329c096960fce55018c0aa14a7c1437704996fbd3b222750f62 दिल्ली दुष्कर्म और हत्याकांड के विरोध में भीम आर्मी ने निकाला कैंडल मार्च, देशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी

दिल्ली में हुए दुष्कर्म व हत्याकांड के विरोध में भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बेहट कस्बे में कैंडल मार्च निकाला और हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। चेतावनी दी गई कि अगर पीड़ित परिवार को इंसाफ नही मिला तो भीम आर्मी देशभर में आंदोलन चलाएगी।

दरअसल जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट कस्बे के मोहल्ला खालसा स्थित रविदास मंदिर में भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और यहां से दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिल्ली यमुनोत्री-हाईवे, मेन बस स्टैंड, तहसील गेट, मौहल्ला कस्साबान, माजरी, मनिहारान से होते हुए वापस रविदास मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान भीम आर्मी के प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत नौटियाल ने कहा कि देश में बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं रह गई है। एक और सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारा देती है वही दूसरी ओर बहू बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने के साथ ही उनकी हत्या करने का सिलसिला जारी है।

09 08 2021 09shn 44 09082021 287 21912164 225349 दिल्ली दुष्कर्म और हत्याकांड के विरोध में भीम आर्मी ने निकाला कैंडल मार्च, देशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने दिल्ली में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दिल्ली की बेटी के परिजनों को इंसाफ नही मिला तो भीम आर्मी देशभर में आंदोलन चलाएगी और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलवाने का काम करेगी। आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सईदुर रहमान प्रधान व कारी वाजिद ने कहा कि दिल्ली की बेटी के साथ जिस तरीके से घिनौनी वारदात को अंजाम देते हुए उसकी इज़्ज़त को तार तार कर उसकी हत्या की गई है ।

बता दें कि भीम आर्मी का कहना है कि पूरा देश इस घटना की निंदा करता है और हम भीम आर्मी के माध्यम से माग करते है कि बेटी के हत्यारों को फांसी की सज़ा दी जाए, वरना भीम आर्मी सड़को पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगी।

Related posts

शनिदेव की पूजा करने से सुधरेगी ग्रहों की दशा: जानें विधि

Trinath Mishra

मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद पहुंचे रामलला के दरबार, पूजा-अर्चना कर 2022 में मांगी जीत की दुआ

Rahul

यूपी में हार के बाद अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा: दूर हो गया भाजपा का आधा भ्रम और छलावा

Neetu Rajbhar