featured देश बिहार राज्य

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान कहा, लालू यादव को बिहार की उन्नति से कोई मतलब नहीं

SANVIT बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान कहा, लालू यादव को बिहार की उन्नति से कोई मतलब नहीं

पटनाः आगामी चुनाव को देखते हुए बिहार की राजनीती पूरी तरह गरमाई हुई है। सभी राजनीतिक दलों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने भी शुरु कर दिए हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षियों पर करारा हमला बोला है।

संबित पात्रा
संबित पात्रा

लालू यादव को बिहार की उन्नति से कोई मतलब नहीं

राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि लालू यादव को बिहार की उन्नति से कोई मतलब नहीं है। उन्हें तो केवल दोनों बेटों की तरक्की से मतलब है। उन्होंने कहा कि बिहार का विकास करना है तो परिवारवाद की राजनीति खत्म करनी होगी। इस दौरान तेज प्रताप और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए संबित ने कहा कि दोनों भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे की लड़ाई हो रही है कि 5 मॉल हमारा और 4 मॉल तुम्हारा है।

भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्ट

इस दौरान संबित ने लालू की प्रापर्टी के बारे में बोलते हुए कहा कि बिहार की प्रॉपर्टी की मालिक यहां की जनता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से लेकर लालू यादव और तेजस्वी तक का एक पैर बेल गाड़ी में और दूसरा भ्रष्टाचार लिप्त है। बेल गाड़ी का अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि रोज किसी न किसी मामले में कांग्रेस और राजद नेता जमानत लेने के लिए अदालत के चक्कर लगा रहे हैं।

Related posts

अब कोलकाता के जालदवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को चाहिए आजादी!

shipra saxena

हरिद्वार: गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का स्नान रद्द, सील रहेंगी जिले की सीमाएं

pratiyush chaubey

लखनऊ में शूटिंग के दौरान तोड़फोड़, कुणाल खेमू घायल

bharatkhabar