September 10, 2024 6:18 am
featured देश

अब कोलकाता के जालदवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को चाहिए आजादी!

kolkata university अब कोलकाता के जालदवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को चाहिए आजादी!

नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारे लगाए जाने के ठीक एक साल बाद इन नारों की आग कोलकाता के जालदवपुर विश्वविद्यालय तक पहुंच गई है…और अब यहां का कैंपस भी देशविरोधी नारों से गूंज उठा। ये पूरा मामला एक वीडियो के जरिए सामने आया जिसमें कुछ छात्र मणिपुर और कश्मीर की आजादी की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

kolkata university अब कोलकाता के जालदवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को चाहिए आजादी!

ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें पीछे कोलकाता यूनिवर्सिटी का परिसर दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में फाइन आर्ट्स के डिपार्टमेंट के सामने लाल रंग की शर्ट पहने एक छात्र अपने साथ करीबन 25 से 30 छात्रों के समूह के बीचोबीच घूम-घूम कर आजादी के नारे लगा रहा है। हालांकि ये वीडियो केवल 27 सेकेंड का है और उसमें आवाजे काफी धीमी सुनाई दे रही है लेकिन आजादी शब्द को आप साफतौर सुन सकते है।

इस वीडियो में नारेबाजी करते हुए कहा जा रहा है कि आगे से बोलो आजादी, पीछे से बालो आजादी। कश्मीर मांगे आजादी, मणिपुर मांगे आजादी। कहा जा रहा है कि आजादी के नारे लगाने वाले इस स्टूडेंट का नाम सुबोमोय शोम है।

बता दें कि बीते साल भी जेएनयू कैंपस में देश विरोधी नारेबाजी के चलते काफी बवाल खड़ा हो गया था। उस समय अफजल गुरु की बरसी पर पहली बार आजादी के नारे सुनाई दिए जिसके चलते कन्हैया कुमार और खालिद को जेल जाना पड़ा था हालांकि कुछ दिन बाद उन्हें रिहाई मिल गई थी।

Related posts

शिमला में बर्फबारी ने 26 साल का तोड़ा रिकार्ड, कई सैलानी फंसे कई रुट बंद

shipra saxena

बूढ़ों को ठगने के आरोप में मेरठ से युवक गिरफ्तार

Trinath Mishra

अल्मोड़ाः धूम-धाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व,विदेशी पर्यटक बने इस महोत्सव के गवाह

mahesh yadav