featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मप्र: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, अगले 36 घण्टों में हो सकती है भारी बारिश

mansoon मप्र: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, अगले 36 घण्टों में हो सकती है भारी बारिश

भोपाल : राज्य में बीते दो दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार की शाम को शुरु हुई बारिश मंगलवार सुबह थमी। इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी जारी रहा। बीते 24 घंटे में 22 मिमी बारिश हुई है। वहीं, मौसम विभाग के 48 घंटों की अलर्ट के बाद आगामी 36 घंटों में भी तेज बारिश का अनुमान हैं।

mansoon मप्र: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, अगले 36 घण्टों में हो सकती है भारी बारिशNSOLO

सोमवार को दिन का तापमान 33.4 डिग्री किया गया दर्ज

मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और निचले इलाकों में पानी भर गया है। इस दौरान सड़कों पर चल रहे लोग अपने आप को सुरक्षित करते नजर आए।

लगातार हो रही बारिश के बावजूद तापमान पर खास असर नहीं हुआ। दिन के वक्त गर्मी व उमस बरकरार है। सोमवार को दिन का तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक खंडवा, खरगोन, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, अलीराज पुर, बड़वानी, देवास और रायसेन में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

Related posts

गंगोत्री विधानसभा सीट से टिकट के लिए बीजेपी के दावेदारों की लंबी लिस्ट

Rani Naqvi

धोखाधड़ी के आरोप में रिंगिंग बेल्स कंपनी के डिरेक्टर गिरफ्तार

shipra saxena

लखनऊ: सर्राफा व्यापार के लिए परेशानी का सबब बना हॉलमार्क नियम, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh