featured देश राज्य

ट्वीट के जरिए सिसोदिया ने पीएम पर साधा निशाना, बोले किराया बढ़ाने वाले केजरीवाल से डर गए

manish sisodia

नई दिल्ली। मेजेंटा लाइन के उद्घाटन को लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि सीएम केजरीवाल को उद्घाटन में इस लिए नहीं बुलाया गया क्योंकि उनको डर था कि कहीं वो मेट्रो पर बढ़ने वाले किराए को कम करने की मांग न कर दे। सिसोदिया का कहना है कि नोएडा में उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को नहीं आमंत्रित करना दिल्ली के लोगों का अपमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दिल्ली मेट्रो की 12.38 किमी लंबी मेजेंटा लाइन का बीते सोमवार को उद्घाटन किया। इसके कुछ देर बाद सिसोदिया ने यह टिप्पणी की।

manish sisodia
manish sisodia

बता दें कि आप नेता सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन में नहीं बुलाना दिल्ली की जनता का अपमान है। नहीं बुलाने की केवल एक ही वजह है, इन्हें डर था कि कहीं केजरीवाल प्रधानमंत्री से जनता के लिए मेट्रो किराए कम करने की मांग न कर दें। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मेट्रो का किराया बढ़ाने वालों को केजरीवाल से डर लगता है।

वहीं आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाद में इस मुद्दे पर एक अभियान शुरू कर दिया। जब संवाददाताओं ने क्रिसमस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने इसे टाल दिया। उन्होंने कहा कि यह अवसर इस बारे में बातचीत के लिए उपयुक्त नहीं है। बाद में उन्होंने सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट किया।

Related posts

राज्यसभा में विपक्ष पर बरसीं सुषमा स्वराज, विदेश नीति की सफलता को गिनाया

Pradeep sharma

UP: गंगा के बाद बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर, बाढ़ की चपेट में ये जिले

Shailendra Singh

मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन था धमकी देने वाला

Rahul