September 27, 2023 4:26 am
featured देश

107 साल की बुजुर्ग महिला को है राहुल का इंतजार, ये है वजह

rahul 10 107 साल की बुजुर्ग महिला को है राहुल का इंतजार, ये है वजह

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल चुनाव में हार के बाद भी कांग्रेस की नाव स्थिर होती दिख रही हैं। राहुल गांधी की बातों का अक्सर मजाकियां अंदाज में ले लिया जाता है, लेकिन अब लग रहा है कि राहुल गांधी को ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करने लगे हैं।साथ ही उनकी एक फैन भी सामने आईं हैं।

 

rahul 10 107 साल की बुजुर्ग महिला को है राहुल का इंतजार, ये है वजह

क्रिसमस के मौके पर 107 साल की एक बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई। उनकी नातिन ने ट्वीटर पर अपनी नानी के जन्मदिन की फोटो शोयर करते हुए लिखा कि उनकी नानी राहुल गांधी से मिलना चाहती हैं।राहुल उनसे मिलने तो नहीं जा पाए, लेकिन उन्हें निराश भी नहीं किया। राहुल ने ट्वीटर पर बुजुर्ग को बधाई दी और फोन पर बात की।

बच्ची ने ट्वीट पर खुलासा भी किया कि उसकी नानी आखिर क्यों राहुल गांधी से मिलना चाहती हैं।उसने लिखा कि उसकी नानी को राहुल गांधी बहुत ही हैंडसम लगते हैं और इसलिए वो एक बार राहुल गांधी से मिलना चाहती हैं।राहुल ने भी ट्वीटर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। दीपाली को जवाब देते हुए राहुल ने रिट्वीट किया, ‘प्रिय दीपाली, अपनी खूबसूरत नानी को जन्मदिन और क्रिसमस की शुभकामनाएं दें और मेरी तरफ से उन्हें गले भी लगाएं।

Related posts

हाफिज ने फिर उगला जहर, कहा पाक आर्मी सेना प्रमुख कश्मीर में भेजें सैनिक

bharatkhabar

टी-20 सीरीज: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, करेगी पहले बल्लेबाजी

Breaking News

26 जनवरी 2022 का राशिफल: बुधवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar