featured देश राज्य

ऐंबुलेस में डॉक्टर की पार्टी में लाई गई शराब और रशियन बेले डांसर

ambulance

मेरठ। यूपी के मेरठ में राज्य सरकार द्वारा संचालित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में एलुम्नाई मीट के दौरान डॉक्टर का बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैया सामने आया है। है। यहां ऐंबुलेंस का इस्तेमाल शराब की बोतलें ढोने में हुआ तो वहीं मेहमानों के एंटरटेनमेंट के लिए रशियन बेले डांसर्स बुलाए गए।

ambulance
ambulance

वहीं इस घटना का खुलासा होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रधानचार्य ने विभागीय जांच के आदेश दिए। दरअसल कॉलेज के पुराने छात्र असोसिएशन द्वारा सिल्वर जुबली फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमें 1992 बैच के कई प्रसिद्ध डॉक्टरों को गढ़ रोड स्थित कॉलेज परिसर में बुलाया गया।

बता दें कि अल्होकल को परिसर के अंदर परोसा गया। इसके बाद दोपहर में रशियन बेले नर्तकों का डांस हुआ। इस बारे में प्रधानाचार्य विनय अग्रवाल ने बताया, ‘मुझे इसके बारे में बाद में जानकारी मिली। अब इस बात के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं कि इंस्टीट्यूट की ऐंबुलेंस या किसी प्राइवेट अस्पताल की ऐंबुलेंस का इस्तेमाल शराब ढोने में किया गया है। हम इसकी तह तक जाएंगे।

Related posts

आरबीआई का अधिकारी बन ठगने वाले दो गिरफ्तार

Rahul srivastava

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- पूंजीपति मित्रों की थाली भरने के दबाव में किसानों को भटका हुआ बता रही सरकार

Trinath Mishra

सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, राज्यसभा चुनाव में नहीं होगा NOTA का इस्तेमाल,

mahesh yadav