featured उत्तराखंड राज्य

देहरादूनःमहंगाई की मार के बाद भी कम नहीं है त्यौहारी सीजन पर बाजार की रौनक

देहरादूनःमहंगाई की मार के बाद भी कम नहीं है त्यौहारी सीजन पर बाजार की रौनक

देहरादूनः दीपावली को लेकर बाज़ार सज चुका है ग्राहकों की आमद से बाजार गुलजार है। राजधानी देहरादून का पलटन बाज़ार जहां दुकानदारों और फेरीवालों की आमद से गुलज़ार है। वहीं त्यौहारी सीज़न में ग्राहकों की भीड़ से भी पटा पड़ा है।त्यौहारी सीज़न में ग्राहकों से बाज़ार पटा है बावजूद महंगाई की मार से कहा जा सकता है कि बाज़ार की जो रंगत होनी चाहिए वह नहीं है।

 

देहरादूनःमहंगाई की मार के बाद भी कम नहीं है त्यौहारी सीजन पर बाजार की रौनक
देहरादूनःमहंगाई की मार के बाद भी कम नहीं है त्यौहारी सीजन पर बाजार की रौनक

इसे भी पढ़ेःदेहरादूनः स्मार्ट सिटी को लेकर स्टॉक होल्डर की हुई मीट

दुकानदारों की मानें तो नोटबंदी का असर नहीं लेकिन तेल के दामों और महंगाई के चलते यातायात के बढ़े खर्च ने बाज़ार और ग्राहकों का बजट बिगाड़ दिया है।मंहगाई की मार हो या फिर बजट में कटौती लेकिन ग्राहणियां त्यौहारी सीज़न पर ख़रीदारी करने से नहीं चूकती।

इसे भी पढ़ेःदेहरादूनःपशु और कृषि अन्तर्राष्ट्रीय मेला में शामिल हरियाणा के भैंसा के सीमेन की कीमत 11 करोड़

ग्राहकों की मानें तो बाज़ार में घरों की साज-सज्जा से लेकर पूजा के सामानों के साथ नए कपड़ों और ज्वैलरी भी आकर्षण का केन्द्र बने हैं।बाज़ार पर महंगाई का चाबुक चला है।लेकिन लोगों के पैर ना थमे हैं ना ही ख़रीदारी। धनतेरस और दीपावली के पहले ही बाज़ार की रौनक़ साफ बता रही है पर्व के मौसम में बाज़ार की रौनक़ भारत के वैभव और संस्कृति का प्रतीक है।

गौरतलब है कि धनतेरस और दिवाली पूजन के लिए  लोग  गणेश, लक्ष्मी की चांदी की मूर्तियां खरीद रहे  हैं।इतना ही नहीं, प्राइमा आर्ट, बैंकाक की सोने से सुसज्जित मूर्तियां भी लोगों की पसंद बनी हुई हैं। इन मूर्तियों में गणेश, लक्ष्मी के अलावा, राधा-कृष्ण, हनुमान, खाटू श्याम, साईं बाबा, गुरुनानक देव की मूर्तियां भी  लोगों का मनमोह रहीं हैं।

इसे भी पढ़ेःआयुष मंत्रालय 5 नवंबर (धनतेरस) को देशभर में मनाएगा आयुर्वेद दिवस

महेश कुमार यादव

Related posts

1 नवंबर 2021 का राशिफल : सोमवार का राशिफल, जानें कैसा रहेगा महीने का पहला दिन

Neetu Rajbhar

गुरुग्राम: मानेसर में झुग्गियां में लगी आग, एक महिला की मौत, 6 घायल

Rahul

लॉकडाउन में पगलाए टिक-टॉक स्टार फैज़ल सिद्दीकी की वीडियो देखकर फूटा बॉलीवुड स्टार का गुस्सा..

Mamta Gautam