Breaking News उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड: धनतेरस के अवसर पर बागेश्वर में हुई जमकर खरीदारी

1477673274 उत्तराखंड: धनतेरस के अवसर पर बागेश्वर में हुई जमकर खरीदारी

बागेश्वर। उत्तराखंड में बागेश्वर में धनतेरस के दिन  बर्तन, पटाखे, सोना, चांदी आदि दुकानों में खरीददारी के लिए अधिक भीड़ रही। धनतेरस पर करीब एक करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। धनतेरस पर लोगों का रुख सुबह से ही बाजार की तरफ दिखा। बैंक, एटीएम में भी खासी भीड़ रही। वहीं लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। बर्तन विक्रेता गोविंद लाल साह जगाती ने बताया कि अच्छी भीड़ है। ग्राहक इस बार सोच समझकर खरीदारी कर रहा है। धनतेरस पर ब्रिकी में इजाफा हुआ है।1477673274 उत्तराखंड: धनतेरस के अवसर पर बागेश्वर में हुई जमकर खरीदारी

आभूषण व्यवसासियों का कहना है कि महंगाई के चलते लोग सोना कम खरीद रहे हैं। हालांकि धनतेरस पर सोना लेने की रिवाज है। लोगों ने चांदी की मूर्तियां और अन्य सामान खरीदा। उन्होंने कहा कि सोने और चांदी के सिक्के भी बिके। पिछली बार से धंधा कम रहा। पटाखा विक्रेता हेमंत साह ने बताया कि हल्द्वानी से माल आया है। पटाखे का एक पैकेट दस से बीस रुपये का है। रॉकेट 200 रुपये पैकेट, अनार बम 200 रुपये से लेकर 350 रुपये तक पैकेट है। पटाखे के दामों में बढ़ोतरी से ग्राहग दूरी बना रहे है।

Related posts

प्रियंका गांधी सहित कई नेता पुलिस हिरासत में, राहुल गांधी राष्ट्रपति से मिलकर सौंपेंगे 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन

Aman Sharma

तस्वीरें: महिला कमांडो के बीच सीएम त्रिवेंद्र रावत

Yashodhara Virodai

अल्मोड़ा: राजनाथ सिंह का चुनावी प्रचार, बोले- पुष्कर धामी फ्लावर भी हैं फायर भी

Saurabh