featured मनोरंजन

लॉकडाउन में पगलाए टिक-टॉक स्टार फैज़ल सिद्दीकी की वीडियो देखकर फूटा बॉलीवुड स्टार का गुस्सा..

Faizal Siddiqui 1200x1410 1 लॉकडाउन में पगलाए टिक-टॉक स्टार फैज़ल सिद्दीकी की वीडियो देखकर फूटा बॉलीवुड स्टार का गुस्सा..

कोरोना फैलाने वाले चीन का टिक-टॉक आज दुनियाभर के लोगों की पसंद बन चुका है। यूथ टिक-टॉक को लेकर इतना उतावला है कि, व्यूज पाने और फैमस होने के लिए कुछ भी करने तो तैयार है।

TikTok user Faizal Siddiqui लॉकडाउन में पगलाए टिक-टॉक स्टार फैज़ल सिद्दीकी की वीडियो देखकर फूटा बॉलीवुड स्टार का गुस्सा..
आपको जानकर हैरानी होगी की टिक-टॉक के 40 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स भारत में हैं।
यही कारण है कि ,टिक-टॉक भारत में एक जाना माना एप बन चुका है और यूथ के बीच इसका खूब क्रेज देखने को मिल रहा।

इस बीच आज एक टिक-टॉक स्टार अपनी शर्मनाक हरकत के चलते मुसीबत में फंस गया है।
सोशल मीडिया पर उसकी जमकर आलोचना हो रही है। साथ ही महिला आयोग ने टिकटॉक से उसका अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की है।

टिकटॉकर फैजल ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वह एक लड़की पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहा है।

जिसे एसिड के तौर पर लिया जा रहा है. वीडियो में वह लड़की को पहले धमकी देता है और फिर उसके मुंह पर पानी फेंकता है।


अगले ही दृश्य में देखा जा सकता है कि लड़की का चेहरा जला हुआ है। आपको बता दें कि फैजल के टिकटॉक पर 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। फिलहाल ये वीडियो टिकटॉक से हटा दिया गया है।

लेकिन सोशल मीडिया पर फैजल सिद्दीकी खूब आलोचना हो रही है। जिस पर अब बॉलीवुड स्टार पूजा भट्ट का भी रिएक्शन आया है।

एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह इस वीडियो को लेकर अपने गुस्सा जाहिर करती नजर आ रही हैं।

उन्होनें ट्विट करते हुए लिखा, इस धरती पर लोगों के साथ क्या गलत है? यह बेहद खराब है। टिकटॉक इंडिया आप इस तरह के कंटेट की कैसे अनुमति दे सकते हैं।

इस आदमी को काम पर लगाए जाने की जरूरत है। वीडियो में महिला के लिए- ‘क्या आपको एहसास है कि इसमें हिस्सा लेकर आप कितना भारी नुकसान कर रही हैं पूजा भट्ट के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

https://www.bharatkhabar.com/finance-minister-nirmala-sitharaman-announced-rs-40000-crore-for-mnrega/
और टिक टॉक स्टार के बॉयकोट करने की कई कैंपेन चला रहे हैं। इसके साथ ही फऐजल सिद्दीकी के अकाउंट को डिलिट करने की भी खूब मांग हो रही है।

Related posts

खुलासा: राम रहीम को पुलिस की गिरफ्त से फरार कराकर विदेश भेजने की थी तैयारी

Pradeep sharma

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज, कांग्रेस प्रवक्ता बोली बीजेपी की गांव में जाने की हिम्मत नहीं

Rani Naqvi

सोनीपत में स्कूल की एक छात्रा ने प्रिंसिपल पर गलत काम कराने का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिस

rituraj