Breaking News यूपी

व्‍यापारियों का ये एलान जान लें, वरना नहीं मिलेगा सामान

vyapar mandal व्‍यापारियों का ये एलान जान लें, वरना नहीं मिलेगा सामान

लखनऊ। कोरोना की बढ़ती आमद के बीच अब व्‍यापारियों ने भी लोगों को जागरूक करने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही एक बड़ा एलान भी कर दिया है। अगर इस एलान का पालन आप नहीं करेंगे तो दुकान जाने के बाद सामान भी नहीं मिलेगा। कोरोना की चेन को तोड़ने में व्‍यापारियों का यह एलान बड़ी भूमिका निभाएगा।

मास्‍क नहीं तो सामान नहीं

व्‍यापारियों ने बताया कि अगर अब कोई व्‍यक्ति बिना मास्‍क का सामान लेने आता है तो उसको सामान नहीं दिया जाएगा। उनका कहना है कि कोरोना को खत्‍म करने के लिए हर किसी को आगे आना होगा। सबको अपनी जिम्‍मेदारी निभानी पड़ेगी। वरना हालात और बिगड़ सकते हैं। एक व्‍यक्ति की लापरवाही हजारों की आबादी को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है।

12 अप्रैल से चलाएंगे अभियान

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के कोर कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में 12 अप्रैल से हजरतगंज परीक्षेत्र से मास्क नहीं तो सामान नहीं अभियान की शुरुआत करेंगे।

संदीप बंसल ने कहा कि जिस प्रकार से राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है व्यापारी समाज को अत्यंत सावधानी पूर्वक सुरक्षा के साथ व्यापार करने की आवश्यकता है इसके लिए संगठन के पदाधिकारी मास्क नहीं तो सामान नहीं का फ्लैक्स दुकान दुकान पर लगाएंगे और मास्क का भी वितरण करेंगे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, युवा अध्यक्ष असीम मार्शल, महामंत्री अश्वनी वर्मा, लखनऊ के महामंत्री एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छबलानी ने बताया कि हजरतगंज परिक्षेत्र  में छंगामल चौराहे से प्रारंभ करके जनपथ मार्केट में मास्क एवं फ्लेक्स वितरित करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने राजधानी लखनऊ के सभी साप्ताहिक बाजारों को कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने की मांग की है।

Related posts

चेन्नई में बोले पीएम मोदी, मीडिया समाज को बदलने का एक माध्यम

Breaking News

महज 42 दिनों के अंदर बन जायेगी कोरोना वायरस की वैक्सीन!

Mamta Gautam

जीएसटी काउंसिल के फैसले से आम आदमी को राहत, 177 चीजों पर कम हुई जीएसटी की दर

Breaking News