Breaking News featured देश हेल्थ

महज 42 दिनों के अंदर बन जायेगी कोरोना वायरस की वैक्सीन!

corona virus graph up महज 42 दिनों के अंदर बन जायेगी कोरोना वायरस की वैक्सीन!
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और इंपेरियल कॉलेज लंदन की कोरोना वायरस की वैक्सीन जल्द ही बाजार में आ सकती है क्योंकि वो वैक्सीन को तैयार करने के बेहद करीब पहुंच गए हैं
. नई दिल्ली

कोरोना वायरस ने दुनिया में तहलका मचा दिया है और इसके कारण अभी तक 2 करोड़ 85 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। Corona Virus के कारण 8 लाख 50 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस वायरस के कारण भारत विश्व के सबसे प्रभावित देशों में बना हुआ है। भारत में रोजाना 70 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर होगी, इसको लेकर कोई उम्मीद नहीं है।

एक सबसे बड़ी उम्मीद ब्रिटेन की तरफ से आ रही है जहां पर इसके वैक्सीन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और जल्द ही इस वैक्सीन को दुनिया के सामने अवतरित कर दिया जाएगा विश्व के सैकड़ों देशों कोरोना की इस बहुप्रतीक्षित वैक्सीन की जरूरत है।

भारत ही नहीं ब्रिटेन में भी सर्दियों में सरकार की एक रिपोर्ट में सभी स्थितियों का आकलन करने के बाद 85 हजार से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई गई है। पूरा विश्व में इस वायरस से हाहाकार मचा हुआ है, वैक्सीन कब तक आयेगी यह कोई नहीं जानता। वहीं अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले 42 दिनों में कोरोना वायरस की वैक्सीन आ सकती है।

एक रिपोर्ट में सामने आया है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और इंपेरियल कॉलेज लंदन मिलकर जो वैक्सीन बना रही है और जिसका पूरे विश्व को बेसब्री से इंतजार हैं, वो जल्द ही बाजार में आ सकती है क्योंकि वो वैक्सीन को तैयार करने के बेहद करीब पहुंच गए हैं।

यदि ऐसा होता है तो मानव जीवन के लिए एक बेहद शानदार अवसर होगा कि जब उसे विश्व के लाइलाज संक्रमण वैक्सीन मिल जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में वैक्सीन के उत्पादन की सभी औपचारिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जैसे ही वैज्ञानिकों की तरफ से इसको लेकर हरी झण्डी मिलती है, ब्रिटेन की सरकार वैक्सीन तैयार करने में लग जाएगी।

 

Related posts

Exit Poll पर बोले शिवराज सिंह चौहान, मुझसे बड़ा कौन है सर्वेयर

Ankit Tripathi

गुरुग्राम कांड: हरियाणा और केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, तीन हफ्तों में देना है जवाब

Pradeep sharma

UP में एक मार्च से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल, कोरोना गाइडलाइन्स का करना होगा पालन

Aman Sharma