Breaking News featured देश यूपी

UP में एक मार्च से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल, कोरोना गाइडलाइन्स का करना होगा पालन

WhatsApp Image 2021 02 05 at 2.57.49 PM UP में एक मार्च से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल, कोरोना गाइडलाइन्स का करना होगा पालन

लखनऊ। जैसा कि सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी के दौरान सबकुछ उलट-पलट हो गया था। सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से स्कूल, काॅलेज और सभी जगहों को बंद करने का आदेश दे दिया था। यानि की सरकार ने देश में लाॅकडाउन लगा दिया था। जिसके बाद हालात सामान्य होने पर लाॅकडाउन हटा दिया था। इसके साथ ही अब देश में धीरे-धीरे स्कूल-काॅलेज खोले जा रहे है। जिसके चलते आज यूपी में एक मार्च से प्राथमिक विद्यालय खोलने को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही 1 से 5वीं कक्षा के स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे।

सीएम के निर्देश के बाद स्कूल खोलने की तैयारी-

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अफसरों को निर्देश दिया था कि स्कूलों को खोलने के संबंध में कार्य शुरू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ही कक्षाएं चलाई जाएं। सीएम के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने राज्य में कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने की तैयारी शुरू कर दी थी। कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को एक मार्च से खोलने का प्रस्ताव है। जिसके चलते आज यूपी में एक मार्च से प्राथमिक विद्यालय खोलने को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही 1 से 5वीं कक्षा के स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे।

 

Related posts

चंदा कोचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाले सीबीआई अफसर सुधांशु धर मिश्रा का तबादला

Rani Naqvi

यूपी में किन कारणों से चुनाव हारी कांग्रेस, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने समीक्षा बैठक कर की चर्चा

Rahul

वोटरों को रिझाने के लिए गांवों में भाजपा-कांग्रेस का अभियान

Rani Naqvi