Breaking News featured देश

जीएसटी काउंसिल के फैसले से आम आदमी को राहत, 177 चीजों पर कम हुई जीएसटी की दर

council meeting tax the goods and services 206ad04c bf60 11e6 acf3 8522f55b22d1 जीएसटी काउंसिल के फैसले से आम आदमी को राहत, 177 चीजों पर कम हुई जीएसटी की दर

गुवाहाटी।  जीएसटी को लेकर असम के गुवाहटी में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म हो चुकी है। जीएसटी काउंसिल ने अपनी इस बैठक के बाद आम जनता के लिए सौगातों की लड़ी लगा दी, जिससे आम जनता को काफी फायदा होने वाला है। काउंसिल ने लोगों को राहत देते हुए 117 चीजों पर जीएसटी की दरों को कम कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक इन चीजों पर पहले 28 फीसदी जीएसटी लगता था, लेकिन अब इन्हें  18 फीसदी के जीएसटी सैलेब में डाल दिया गया है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ इसका आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

council meeting tax the goods and services 206ad04c bf60 11e6 acf3 8522f55b22d1 जीएसटी काउंसिल के फैसले से आम आदमी को राहत, 177 चीजों पर कम हुई जीएसटी की दर

जानकारी के मुताबिक काउंसिल की 23वीं बैठक के एजेंडे में सबसे ऊपर 227 वस्तूएं है जिन पर फिलहाल 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है।इनमें  पान मसाला, सीमेंट, मेकअप सामान, कॉस्मेटिक्स, प्री एंड आफ्टर शेविंग सामान, वैक्यूम क्लीनर, निजी इस्तेमाल के लिए एयरक्राफ्ट, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसी 62 चीजों को छोड़कर बाकी 177 वस्तुओं पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत की करने पर फैसला किया गया है।

खबरों के मुताबिक काउंसिल रियल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने की दिशा में भी कदम बढ़ाएगी। रियल एस्टेट के मुद्दे पर काउंसिल में एक प्रजेंटेशन दिया जाएगा। हालांकि इस बैठक में इस संबंध में कोई अंतिम फैसला होने के आसार फिलहाल कम हैं। वहीं समिति ने कंपोजीशन स्कीम की सीमा एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ करने और यह विकल्प चुनने वाले व्यापारियों, मैन्यूफैक्चरिंग इकाइयों और रेस्टोरेंट पर एक प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की है। फिलहाल कंपोजीशन स्कीम में एक प्रतिशत से पांच प्रतिशत तक जीएसटी लगता है। समिति ने जीएसटी अनुपालन की प्रक्रिया को आसान बनाने तथा पेनाल्टी 200 रुपये प्रति दिन से घटाकर 50 रुपये प्रतिदिन करने की सिफारिश भी की है

ये सब हुआ सस्ता 
साबुन
डिटरजेंट
हाथ घड़ी
ग्रेनाइट
मारबल
शैंपू
आफ्टर शेव
स्किन केयर
डियोड्रेंट
कैमरे
वॉलेट
शॉपिंग बैग
सूटकेस
च्युइंगम
चॉकलेट

Related posts

#MeToo: बदलाव लाने के लिए ऊंची आवाज में सच बोलना होगा: राहुल गांधी

mahesh yadav

23 सितंबर को सिक्किम दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, हवाईअड्डे का करेंगे उद्घाटन

mahesh yadav

पुलिस ने GJM दफ्तर पर की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार जब्त

Pradeep sharma