featured यूपी

UP: लखनऊ में फिर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए इतने नए कोरोना केस

UP: लखनऊ में फिर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए इतने नए कोरोना केस

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 15,353 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं।

लखनऊ में मिले सबसे ज्‍यादा संक्रमित

कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को जारी कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 15,353 नए मामले सामने आए हैं। इसमें सर्वाधिक 4,444 नए कोरोना संक्रमित राजधानी लखनऊ में मिले हैं। लखनऊ में इससे पहले शनिवार को 4,059 कोरोना संक्रमित मिले थे।

इसके अलावा राज्‍य में बीते 24 घंटे में 67 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जिनमें सबसे ज्‍यादा 31 मरीजों की मौत लखनऊ में हुई है। प्रदेश में 15,353 नए मामले मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 71,241 हो गई है। वहीं, 67 संक्रमितों की मौत के साथ प्रदेश में अबतक 9,152 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

प्रदेश के अन्‍य जिलों का हाल

यूपी की राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 20,195 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में प्रदेश के वाराणसी जिले में 1740, प्रयागराज में 1565, कानपुर नगर में 881 और गोरखपुर में 390 कोरोना के नए संक्रमित सामने आए हैं।

इससे पहले अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी है कि, प्रदेश में अब तक कुल 6,11,622 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्‍होंने बताया कि, प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,03,780 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,67,61,069 सैंपल की जांच की गई है।

45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जारी

एसीएस चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य ने कहा कि, प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश में अब तक 72,72,734 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 12,42,562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इस प्रकार कुल 85,15,296 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

Related posts

चुनाव आयोग के आदेश पर यूपी सरकार ने IAS एनपी पांडेय को किया सस्‍पेंड

Shailendra Singh

पुणे में पांच वर्षीया बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म, कई गिरफ्तार

Rani Naqvi

हर बात के लिए मोदी को खलनायक बनाना गलत: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिंघवी

bharatkhabar