लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने आइएएस अधिकारी एनपी पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। आइएएस एनपी पांडेय को पश्चिम बंगाल में चुनाव के मद्देनजर उन्हें ऑब्जर्वर बनाकर भेजा गया था।
महिला से अभद्रता करने का आरोप
आइएएस एनपी पांडेय एसीपी ब्रांच में विशेष सचिव हैं। पश्चिम बंगाल के चुनाव के मद्देनजर उन्हें पुरूलिया का ऑब्जर्वर बनाया गया था। आइएएस अधिकारी पर आरोप है कि ड्यूटी के दौरान उन्होंने एक महिला से अभद्रता की थी।
इस बात की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई थी। जब चुनाव आयोग ने इस प्रकरण की जांच कराई, तो उसमें एनपी पांडेय पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। इस पर चुनाव आयोग ने आइएएस एनपी पांडेय को सस्पेंड (निलंबित) करने के निर्देश यूपी सरकार को दिए थे।
मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद हुई कार्रवाई
इस मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद आइएएस एनपी पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है। वहीं, मामले में आगे की जांच करके विभागीय कार्रवाई की जाएगी।