featured यूपी

लखनऊ: लापता किशोर की छत पर मिली लाश, पड़ोसियों पर हत्या आंशका

लखनऊ: लापता किशोर की छत पर मिली लाश, पड़ोसियों पर हत्या आंशका

लखनऊ: चिनहट थानाक्षेत्र में उस वक्त चीख-पुकार मच गई थी । जब दिनभर से लापता किशोर की लाश छत पर मिली थी। मृतक के परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया हैं। शनिवार को बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए पीड़ित परिवार ने दोबारा थाने पहुंचा, मगर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार से अभद्रता से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

छत पर मिली थी बेटे की लाश

दरअसल, चिनहट थानाक्षेत्र के गोयला गांव निवासी राजकुमार मजदूरी करते हैं। एक जुलाई को उनके छोटे बेटे सूरज (18) की लाश पड़ोसी की छत पर मिली थी। इसके बाद से पूरे घर में मातम छाया हुआ है। उन्होने बताया कि 30 जून की रात सूरज पड़ोसी के साथ एक लांड्री में गया था। उसी रात लांड्री में मोटर चोरी हो गया था। जिसका पड़ोसियों ने सूरज पर चोरी का इल्जाम लगा दिया था। लांड्री मालिक की मार से सूरज घर से बाहर नहीं निकला। जब सूरज की मां सुनीत अपने बड़े बेटे राजबहादूर के साथ मजदूरी करने चली गई ।

शाम को वह वापस लौटीं तो सूरज लापता था। उन्होने बताया कि घर वाले सूरज की तलाश में निकल पड़े। उन्होने पड़ोसियों, रिश्तेदारों व सूरज के दोस्तों के घर में खोजबीन की लेकिन सूरज का कहीं पता नहीं लगा। तभी लोगों को लगा कि डर की वजह से सूरज छत पर तो नहीं हैं। घर वालों सूरज को छत पर ढूंढा तो वहां पर भी नहीं मिला।

इस बीच उनकी नजर पड़ोसियों की छत पर गई। तभी उन्हें सूरज मरणासन्न हालत में मिला। इसके बाद लोगों का मजमा वहां जमा हो गया। आनन-फानन सूरज के घर वाले उसे लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूछताछ के बाद नहीं लिया एक्शन

सूरज की मां सुनीता ने पड़ोसियो पर हत्या की आंशका जताते हुए चिनहट कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने कार्रवाई करना तो दूर केस दर्ज नहीं किया है। उन्होने बताया कि शनिवार को पीड़ित पर दोबारा कोतवाली गया था। लेकिन पुलिस अभद्रता कर परिवार को थाने से भाग दिया है। उनका कहना है कि कई जगह उनके बेटे के शरीर पर चोट के निशान भी थे। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।

Related posts

डीएम के खिलाफ होमगार्ड द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन मामले में आया नया मोड़

kumari ashu

जानिए बजट पेश होने से पहले क्यों खिलाया जाता है हलवा…?

shipra saxena

मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान, हमारी सरकार में किसी को पलायन की जरूरत नहीं

Ankit Tripathi