featured देश

जानिए बजट पेश होने से पहले क्यों खिलाया जाता है हलवा…?

halwa 2 जानिए बजट पेश होने से पहले क्यों खिलाया जाता है हलवा...?

नई दिल्ली। साल 2017 का बजट 1 फरवरी को पेश होना है और इसके लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बजट पेशगी से पहले हर साल नार्थ ब्लॉक में एक खास रस्म की अदाएगी की जाती है जिसे ‘हलवा रस्म’ कहते है जिसे 19 जनवरी को पूरा कर लिया गया। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर बजट से पहले हर साल हलवा रस्म क्यों मनाई जाती है और इसके पीछे की क्या वजह है?

halwa 2 जानिए बजट पेश होने से पहले क्यों खिलाया जाता है हलवा...?

हलवा रस्म की खासियत:-

दरअसल वित्त मंत्री बजट के दौरान जिन दस्वावेजों को पढ़ते हैं उसकी प्रिटिंग दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में होती है जिसके पहले हलवा की रस्म मनाई जाती है। इस रस्म में एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है जिसे मंत्रालय के सभी कर्मचारियों के बीच बांटा जाता है।

arun jaitley जानिए बजट पेश होने से पहले क्यों खिलाया जाता है हलवा...?

ऐसा कहा जाता है कि हलवा रस्म के बाद बजट प्रिटिंग से जुड़ी सभी कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे मंत्रालय में ही रहना पड़ता है। यहां तक की उनके मोबाइल फोन, ई मेल और घर से संपर्क साधने की अनुमति भी नहीं होती है ताकि बजट की गोपनीयता बरकरार रहे। हालांकि इस पूरी प्रकिया के चलते बजट से जुड़े सिर्फ आलाधिकारी ही अपने घर जा सकते हैं।

Related posts

अपने देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए सऊदी अरब ने बढ़ाया तीन गुना वेल्यू एडेड टैक्स 

Shubham Gupta

बिपिन रावत ने एलओसी पर हालात बिगड़ने का जताया अंदेशा, किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा

Trinath Mishra

सीएम नीतीश का ऐलान, दरभंगा और पूर्णिया में बनेंगे दो नए हवाई अड्डे

Breaking News